मिर्जापुर

प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को हुआ ₹ 97 लाख का डबल भुगतान

0 डी0एम0 की डुडा के कार्यो के प्रगति की समीक्षा
0 सम्बंधित कर्मचारी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 कर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश
मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज अपने कैम्प कार्यालय पर जिला नगरीय अभिकरण डूडा के कार्या की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास शहरी के अन्तर्गत कुछ लाभार्थियों को डबल भुगतान कर दिया जिसमें 97 लाख रू0 का सरकारी धन का दुरूपयोग हुआ।

निवगत परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को बताया कि कुछ लाभार्थियों के द्वारा 61 लाख रू0 की वसूली कर ली गयी है। शेष 36 लाख के वसूली में कठिनाई हो रही है। लाभार्थियों के द्वारा देने में टाल मटोल किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि डबल भुगतान करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध दोषी मानते हुये एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये मुकदमा दर्ज कराया ताये तथा डबल भुगतान लेने वाले लाभार्थियों के विरूद्ध आर0सी0 जारी कराते हुये उक्त् धनराशि के वसूली की कार्यवाही की जाये।

समीक्षा के दौरान परियोजना अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017‘, 2018 व 2019 में कुल 29953 आवास स्वीकृति के सापेक्ष 26934 प्रार्थना पत्रों को पोर्टल पर सम्बद्धता कर दिया गया है शेष प्रार्थना पत्रों को जिलाधिकारी के द्वारा एक सप्ताह के अन्दर सम्बद्धता करने का निर्देश दिया गयां।

इसी प्रकार 20735 प्रार्थना पत्रों का जीवा टेगिंकत था 14339 को प्रथत किश्म, 7051 को क्ष्तिय तथा 3914 को तृकिश्ता जारी कर दिया गया है, स्वीकृत आवासों में अब तक 4018 को पूर्ण कराया लिया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित एजेंसी को कडी फटकार लगाते हुये कहा कि पॉ।च दिन में शत प्रतिशत जीवो टेगिंग कराकर अवगत करायें।

उन्होंने निर्माणाधीन आवासों की गुएवत्ता की जॉंच के निर्देश दिया परियोजना अधिकारी डूडा को दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि योजनान्तर्गत नये आवेदनों का सत्यापन सम्बंधित एजेंसी  ई0ओ0 समन्वय स्थापित कर करायें। कहा कि आवास के लिय प्राप्त आवेदनों का सत्यापन के नगर पालिका मीरजापुर व चुनार में सम्बंधित उप जिलाधिकारी, कछवांव अहरौरा सम्बंधि तहसीलदार व परियोजना अधिकारी  डूडा के द्वारा किया जायेगा।

समीक्षा बैठक में राष्ट््रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा गया कि पथ विक्रताओं हेतु पहचान पत्र व पंजीकरण प्रमाणपत्र संस्था से प्राप्त कर कैम्प लगाकर वितरण कराया जाये। इस दौरान स्वयं सहाययता समूह का गठन, व्यक्त्गित तथा समूह उद्यम, आदि की समीक्षा की गयी जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि समूहों के गठन व उनके रिवालिंग फण्ड को समय से प्रदान करने हेतु बै।कों को पत्रचारि करायें।

बैठक में आसराय योजना, काशींराम शहरी गरीब आवास योजना, मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी व सभी ई0ओ0 तथा सम्बंधित कार्यदायी संस्था के लोग उपस्थित रहें ।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!