पड़री (मिर्ज़ापुर) @ विन्ध्य न्यूज
जिले के थाना मड़िहान अंतर्गत पहाड़ो के नीचे बसे बिरोहिया गाँव मे शनिवार की दोपहर आकाशीय विजली गिरने से जहाँ 15 भेड़ो की मौके पर ही मौत हो गई, वही 15 अन्य भेड़ झुलस गए। गंभीर रूप से झुुलसे भेड की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बिरोहिया गाँव मे भेड़ पालक रामजग्गी पाल व डंगर पाल अपने भेड़ो को चराने के लिए पहाड़ की तरफ लगभग 50 भेड़ो को लेके गए थे। बताते है कि उसी दौरान तेज बारिश होने के वजह से सारे भेड़े एक पेड़ के नीचे बैठे थे।
उसी दौरान आकाशीय विजली गिरने से दोनों भेड़ पालको का मिलाकर लगभग 15 भेड़ें मौके पर ही दम तोड़ दी और 15 झुलस गए।जिससे भेड़ पालक काफी हतप्रभ रहा।मौके पर पहुचे प्रधान पुत्र व समाजसेवी सुरेश पाल ने पशु विभाग के डॉक्टरों को बुलाकर झुलसे भेड़ो की उपचार कराया लेकिन फिर भी झुलसे भेड़ो की स्थिति काफी दयनीय रही,और मृत भेड़ो पोस्टमार्टम भरने के लिए डॉक्टर आगे की कार्यवाही में जुट गए।
भेड़ पालक रामजग्गी पाल और डंगर पाल का कहना है किइस अक्समात घटना से हम लोगो को लगभग 1 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। लोगो ने भेड पालको को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।