मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.
देहात कोतवाली अंतर्गत करनपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भोरसर गेट के पास एक पेड के अचानक गिरने से सोमवार को दोपहर मे दो लोगो की मौत हो गयी। जबकि आठ वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी।
जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली अंतर्गत करनपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भोरसर गेट के पास नेशनल हाईवे रीवा रोड पर स्थित सोमवार को एक पेड़ गिर गया। बताते है कि इस घटना मे दिनेश गौतम पुत्र लालचन्द उम्र लगभग 22 वर्ष की तत्काल मौत हो गयी।
वही दूसरी तरफ अमन नामक युवक भी काल के गाल में समा गया। भतीजी दिव्यांसी उम्र लगभग 8 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गई है। इस घटना से आक्रोशित भारी संख्या में ग्रामीणो ने पहुच कर रीवा मिर्ज़ापुर रोड पर जाम लगा दिया।
चौकी प्रभारी करनपुर केदारनाथ मौर्या मौके पर पहुच कर लगे जाम को हटवाने का प्रयास किये, लेकिन ग्रामीणों का कहना रहा कि जब तक जिलाधिकारी नहीं आएंगे तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा।