मिर्जापुर

पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर किया मौन विरोध

मिर्ज़ापुर @ विन्ध्य न्यूज
      गुरुवार को जनसंदेश के पत्रकार संजय दुबे व उपजा जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के अगुवाई में नगर के नारघट स्थित शहीद उद्यान में दर्जनों पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया।बताते चले कि पिछले माह के 22 अगस्त को जमालपुर ब्लाक के शीउर प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को नमक रोटी परोसा गया था। जिसकी जांच जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर जाँच कराई गई जिसमें तथ्य सही पाया गया।

दोषी ठहराये गए अध्यपको व शिक्षामित्रों को निलंबित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी को भी निलम्बित करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को प्रयागराज वरिष्ठ प्रवक्ता डायट पर समंध किया गया जब जिलाधिकारी के ऊपर गाज गिरने की वारी तो खिशियाकर समाचार संकलन कर रहे एक अखबार के  अहरौरा सम्बाददाता  पवन जायसवाल के ऊपर जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर अनेक आपराधिक धरायो में मुकदमा दायर कराया गया। जिससे देश व प्रदेश समेत जनपद मिर्ज़ापुर के पत्रकारों में आक्रोश भर गया क्योंकि हो रहे भ्रष्टाचार को जिलाधिकारी दबाने प्रयास में थे।इधर पत्रकारो का कहना है कि जब तक पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ दर्ज कराई गई।

मुकदमा हटाई नही जाएगी तब तक आंदोलन रुकेगा नही ।इस अवसर पर  नीरज पांडे,  उपजा के सदर तहसील अध्यक्ष अश्वनी उपाध्याय,  राकेश श्रीवास्तव, घनश्याम ओझा, तौसीद अहमद, गुड्डू खान, प्रदीप जायसवाल, रविन्द्र कुमार दुबे, दीपचंद प्रजापति, राजू भारती, सन्तोष मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!