मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर मे पत्रकार के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई के खिलाफ जौनपुर प्रेस क्लब ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जनपद मिर्जापुर में प्राथमिक विद्यालय में  मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को रोटी नमक खिलाये जाने की  खबर का सच वायरल करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल के उपर दर्ज फर्जी मुकदमा किये जाने के विरोध में  जौनपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल उप्र को ज्ञापन बजरिये जिलाधिकारी जौनपुर  दिया । ज्ञापन में मांग किया है कि  मिर्जापुर में पत्रकार पवन जायसवाल के उपर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस  लिया जाए और पत्रकार के खिलाफ साजिश करने वाले प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किया जाये ।
पत्रकारों के इस प्रतिनिधि मंडल मे  क्लब के पदाधिकारी  एवं सदस्य में  क्रमशः  शम्भू नाथ सिंह कोषाध्यक्ष, अजय कुमार पाल, राकेश कान्त पाण्डेय,  फूलचन्द यादव,  बृजेश यदुबंशी,  कुंवर दीपक सिंह रिन्कू,  शशाकं दूबे,  छोटेलाल सिंह,  मंगला प्रसाद तिवारी, असलम परवेज,   वीरेन्द्र गुप्ता,  अमित कुमार मिश्रा श्री प्रकाश वर्मा,  शशि कान्त मौर्य,  वीरेन्द्र पाण्डेय,  जुबेर अहमद,  आदि तमाम पत्रकार गण शामिल थे। जिलाधिकारी ने अपने स्तर से पत्रक महामहिम राज्यपाल को भेजने का आश्वासन दिया।

विषैले जन्तु के काटने से किसान की मौत

हलिया थाना क्षेत्र के मुड़पेली गांव निवासी रमाशंकर दुबे 48 बुधवार शायं शौच के लिए सिवान में गए थे। सौंच के बाद लौटते समय रास्ते में  विषैले जन्तु  पैर में काट लिया घर आकर परिजनों को बताया परिजनों ने आनन-फानन में मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर ले गए जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेन्टर ले जाते समय बुधवार की देर रात रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक एक साधारण किसान था खेती बारी से परिवार का भरण पोषण किया करता था। मृतक के पास एक बेटा सो तथा दो बेटियां हैं तीनों की शादी हो चुकी है परिजनों ने डेड बॉडी को घर पर लाकर बृहस्पतिवार को दाह संस्कार कर दिए। इस सम्बन्ध मे इलाई पुलिस को कोई जानकारी नही है। 

डंपर के धक्के से महिला घायल
पडरी थाना क्षेत्र के टेढ़ा माइनर के पास गुरुवार की सुबह 9 बजे स्कूटी सवार महिला डीबीएल कंपनी के डंपर से घायल हो गई घायल अवस्था में इलाज हेतु उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरी पर  लाया गया। घायल महिला चंचल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी गुरुखुली थाना पडरी जो की अपने घर गुरुख़ली से पडरी स्थित श्री ज्ञानानंद इंटर कालेज में पढ़ाने आ रही थी और जैसे ही टेढ़ा माइनर  के पास पहुँची है। डंपर से बचने के चक्कर में सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सवारी भारीटेम्पो पलटी, 6 घायल
      वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर महुली चौराहे पर सोनभद्र से पड़ाव सवारी लेकर जा रही टेंपो तेज रफ्तार बाइक सवार को धक्का मारते हुये नहर में पलटी जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। राम देई पत्नी मोहन निवासी नुरन पुर अदलहाट दूसरा बाईक सवार 2 अस्तित्व पुत्र रत्नेश उम्र 25 वर्ष निवासी सुंदर पर वाराणसी घायल हो गया।
सभी घायलों को  हॉस्पिटल भेजा गया है। अन्य घायलो 
मेरे  मनीष पुत्र बबलू निवासी कटोरी चंदौली,  प्रेमा देवी पति नगरा बिंद निवास बिंद पुरवा अहरौरा,  मीरा पत्नी बबलू कटोरी चंदौली, बबलू पुत्र लखाई कटोरी चंदौली शामिल है।

डग्गामार के धक्के से स्कूटी सवार घायल
लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज कस्बा निवासी अंकित (15)अपने साथी दुबारकला निवासी अनूप सिंह (17)के साथ बरौंधा किसी कार्य से स्कूटी लेकर आये थे और काम करने के बाद वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही बबुरा भैरोदयाल के पास पंहुचे थे कि बरौंधा की तरफ से तेजगति से आ रही डग्गामार वाहन ने स्कुटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वंही डग्गामार वाहन का चालक गाडी लेकर मौके से फरार हो गया।मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने घायल युवकों को उपचार के लिए बरौंधा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया तथा पुलिस को सूचना दिया मौके पर पंहुचे बरौंधा चौकी प्रभारी राजेश कुमार यादव ने घायल युवक के परिजनों को सुचना दिया परिजन भी मौके पर पंहुच गए हैं।

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गांव में 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार पूजा यादव पत्नी चंदन यादव उर्फ द्वारिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत की जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चील्ह पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना पर पहुंची मौके पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका का मायका है। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरसंडी गांव बताया जाता है मृतका के पिता प्रेम नाथ यादव ने तहरीर दी है कि 2017 में पुत्री की शादी चील्ह थाना क्षेत्र में चील्ह गांव में किए थे। अचानक मौत की खबर सुनकर बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी, तो बेटी की मौत की सूचना पुलिस को दिए पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में लगी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!