0 जॉंच कर तत्कल रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश
मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
मण्डलायुक्त, विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह ने शासन के द्वारा समय-समय पर स्कूल ड्रेस वितरण की गुणवत्ता के लिये जारी शासनादेश के अनुपालन में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के छात्रों को वितरण किये जाने वाले स्कूल ड्रेस की गुणवत्ता की जॉच के लिये वरिष्ठ अधिकारियों की एक अम गठित कर एक सप्ताह के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने का निर्द्रेश दिया है।
उन्होंने अपने आदेश में कहा कि शैक्षिक सत्र 2019-2020 में प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यलयों तथा राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत छात्र-छात्रओं को निशुल्क यूनीफार्म उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध शासन स्तर पर समय समय पर शासनादेश निर्गत किये गये हैं। जिसके परिप्रेक्ष्य में प्रत्ये जनपद में यूनिफार्म का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उक्त शासनादेश दिनांक 02/06/2019 में मण्डल स्तर पर विशेष जॉंच दल गठित कर निशुल्क यूनीफार्म वितरणका निरीक्षण कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। उसी क्रम में जॉ।च के लिये मण्डल स्तर पर जॉ।च दल का गठन किया गया है। जॉंच दल में नामित अधिकारी कविता मीना उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर जनपद भदोही व रमेश कुमार तिवारी सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विन्ध्याचल मण्डल जनपद मीरजापुर के जॉंच अधिकारी होेगें। इसी प्रकार सुरेन्द्र बहादुर यादव, अपर आयुक्त प्रशासन विन्ध्याचल मण्डल व कामता राम पाल संयुक्त शिक्षा निदेशक जनपद सोनभद्र तथा ओम प्रकाश पाण्डेय संयुक्त विकास आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल व चन्द्रजीत सिंह यादव उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक विन्ध्याचल मण्डल जनपद भदोही के लिये जॉ।च अधिकारी नामित किये गये हैं।
आयुक्त ने कहा कि जॉच दल एक सप्ताह में अपनी प्रथम सुस्पष्ट जॉच आख्या उपलब्ध करायेगी तथा शत प्रतिशत यूनीफार्म वितरण होने तक प्रत्येक सप्ताह जांच कर आख्या उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कि कि इसके अतिरिक्त जांच दल द्वारा यूनिफार्म की गुणवत्ता उनके वितरण की प्रक्रिया के साथ-साथ संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं यथा- जूता मोजा बैग पुस्तक के वितरण की स्थिति एवं लाइब्रेरी व खेल हेतु आवंटित् धनराशि से क्रय किये गये सामग्रियों का भी सत्यापन किया जायेगां ।
आयुक्त ने जनपद भदोही में निशुल्क यूनीफार्म वितरण व वर्ष 2019-20 हेतु शासन द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिये जाने के अनुपालन में वितरण कराये गये यूनीफार्म जनपद भदोही के कतिपय शिकायतकताटों द्वारा आरोप लगाया गया है कि शासनदेश की अवहेलना कर मात्र दो फर्मो की हो बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा यूनीफार्म वितरण का कार्य दिया गया है तथा जो यूनिफार्म वितरण किया जा रहा है वह मानक के अनुसार नहीं है। तथ रेडी मेड है। शिकायत के जांच हेतु आयुक्त ने समिति का गठन कर रिपोर्ट की मांग की है।
समिति में सुरेन्द्र बहादुर यादव अपर आयुक्त प््रशासन अध्यक्ष, रमेश कुमार तिवारी सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा व सुश्री कविता मीना उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर सदस्य होगीं। उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा उक्त प्रकरण की गहन जांच अभिलेखीय व वित्तीय परीक्षण एवं स्थलीय सत्यापन कर एक सप्ताह में अपनी सुस्पष्ट जांच आख्या प्रस्तु करेगें।
आयुक्त ने पर्यटन स्थलों के विकास की की समीक्षा
इस अवसर पर आयुक्त द्वारा पर्यटन स्थलों के विकास के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक आयुक्त को अवगत कराया गया कि पूर्व में आयोजित बैठक् के अनुपालन में कोतवाली देहात के पक्का पोखरा के सान्दर्यीकरण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है साथ ही आयुक्त के समक्ष टूअर एस्टिंट वाराणसी द्वारा मीरजापुर एवं चुनार में वाटर स्पोसर्टस व हेलीकाप्टर से विन्ध्य दर्श्ज्ञन का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। इस अवसर पर डी0आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।