0 शिक्षक देश के निर्माता और बच्चे देश के भविष्य: रामसकल
0 शिक्षको को अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, देश के प्रथम उपराष्ट्रपति, द्वितीय राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव द्वारा अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशु जायसवाल की अध्यक्षता मे गुरूवार को देर शाम को होटल मिलने पैलेस लालडिग्गी मे शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे नेशन बिल्डर एवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसद सदस्य रामसकल ने शहर के पाच शिक्षको को अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे सुवाष चंद चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार चौरसिया, चिन्मयी मजूमदार, सुजाता भट्टाचार्या, लालमनी पटेल शामिल रहे। कार्यक्रम मे सम्मानित किये गये शिक्षको ने सभी उपस्थित लोगो को शिक्षा के साथ व्यावहारिक शिक्षा को समझाते हुए गुरू शिष्य की परंपरा पर अपना विचार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य रामसकल ने अपने संबोधन मे कहाकि शिक्षक देश के निर्माता और बच्चे देश के भविष्य है। सफलता की पहली सीढी अनुशासन होती है। इसलिए बच्चो को अनुशासित होकर जीवन मे आगे बढना चाहिये।
अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशु जायसवाल ने कहा कि रोटरी का सदैव प्रयास रहता है कि योग्य लोगो को सम्मानित कर उनका उत्साह बढाया जाय। हमारा रोटरी परिवार सामाजिक सेवा के अनेक क्षेत्र मे निरंतर योगदान दे रहा है।
अंत मे कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल, विवेक केशरी, डा0 सुकुमार बागची, शिवम अग्रवाल और सचिन कटारे आदि रोटेरियन ने आये हुए अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन रोटेरियन अमित आहूजा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव रोटेरियन निखिल अग्रवाल ने किया।
समारोह मे प्रमुख रूप से अनुराग त्रिपाठी, राजबहादुर सिंह, संजय गुप्ता, अमित सिंह, गौतम तिवारी, नीलम जायसवाल, स्वाति केशरी, देवेंद्र प्रताप सिंह, शरद बंका, विनोद कुमार मौर्या, रवि कटारे, विकास गौड आदि उपस्थित रहे।