क्राइम कंट्रोल

1 कुन्तल 92 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद, 2 चार पहिया वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये गये सघन चेकिंग अभियान के क्रम में व एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना हलिया पुलिस ने सोमवार को प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल थाना हलिया मय हमराह कर्मचारोगण के रोकथाम देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन, रात्रिगश्त में गड़बड़ा पुलिया पर मौजूद थे।

 चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज उपनिरीक्षक संजय सिंह द्वारा सूचना दी गई कि रीवा हनुमना की तरफ से 02 चार पहिया वाहनों में भारी मात्रा में गांजा रखकर गांजा तस्कर आ रहे है जो प्रयागराज की तरफ जाने वाले हैं । यह सूचना प्रतापगढ़ स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी तहसील तिवारी व कॉन्स्टेबल पंकज कुमार दूबे चौकी पर आकर दिये। इस सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमण्डंगज उपनिरीक्षक संजय सिंह मय हमराह के साथ कस्बा ड्रमण्डगंज सड़क तिराहा पर पहुंचने की बात करते हुए प्रभारी निरीक्षक मय हमराह प्रस्थान कर ड्रमण्डगंज तिराहे पर पहुंचा तो वहां पर चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज हमराहियों के साथ व प्रतापगढ़ पुलिस टीम के कर्मचारीगण मिले ।

संयुक्त रूप से जीवन चन्द्र ढाबा के सामने रीवा हनुमना के तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे तो 02 चार पहिया (सफारी व मारुती सुजुकी)  वाहन काफी तेज गति से आते दिखाई दिया। जिन्हें रूकने का इशारा किया गया तो दोनो चार पहिया वाहन के चालकों द्वारा हम पुलिस वालों को देखकर एकाएक करीब 20 मीटर पहले गाड़ी रोक दिये तथा पीछे की तरफ मुड़कर भागना चाहे कि हम पुलिस वालों द्वारा गाड़ी के पास पहुंचकर आगे वाले सफारी वाहन चालक को पकड़ लिया गया तथा पीछे वाले मारुती सुजुकी वाहन में बैठे व्यक्ति रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।

गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम अनूप तिवारी पुत्र स्व0 ठाकुर प्रसाद तिवारी निवासी रैपुरा मदरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज है तथा दोनो गाड़ियों की तलाशी लेने सफारी से 27 पैकेट व  मारुती सुजुकी से 11 पैकेट कुल 38 पैकेटों में  01 कुन्तल 92 किग्रा नाजायज गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में थाना हलिया पर मु0अ0स0-183/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता करके जानकारी दिया कि कुल 38 पैकेटों 01 कुन्तल 92 किग्रा नाजायज गांजा, एक अदद मारुती सुजुकी वाहन संख्या यूपी 70 ईजे 7496, एक अदद मारुती सफारी वाहन संख्या यूपी 43 एसी 7272, 350 रूपया नगद, 3 अदद मोबाइल, पर्स मय आधारकार्ड, डी0एल0, पैनकार्ड बरामद किया गया है।

 गिरफ्तारी/बरामदगी करने वालेअधिकारी/कर्मचारीगण मे प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल थाना हलिया. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीराम सिंह यादव. उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी मतवार. उपनिरीक्षक विजय कुमार सरोज चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज. हेड कॉन्स्टेबल रामअशीष यादव. कॉन्स्टेबल सन्तोष यादव चौकी ड्रमण्डगंज. कॉन्स्टेबल महेश सरोज 
कॉन्स्टेबल अक्षयलाल. कॉन्स्टेबल मिथिलेश कुमार. कॉन्स्टेबल यशवन्त सिंह. कॉन्स्टेबल विनय कुमार पाण्डेय. चालक प्रेमचन्द्र यादव थाना हलिया शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!