ग्लैमर

जीवन रेखा एक्सप्रेस टीम को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित

 ब्यूरो, मिर्जापुर।   केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने जीवन रेखा एक्सप्रेस निशुल्क कैम्प की टीम के सदस्यों मेडिकल आॅफिसर डा0 महक सिक्का, कोन्डाल राव, रामकुमार सिंह, राजदेव महतो, बिृजेन्द्र राय, संजीव कुमार शर्मा, नितिन शाहू, संजय कुमार सिंह, दुर्वेश कुमार, चन्दन कुमार, पवन कुमार कमटी, अविनाश कुमार आदि प्रमुख डाक्टरों को भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर अंगवस्त्रम् मां विन्ध्यवासिनी का चित्र देकर सम्मानित किया केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि इम्पैक्ट इण्डिया फाउन्डेशन की डाक्टरों की टीम ने मरीजों के पंजीकरण के साथ सुविधा जनक इलाज और 21 दिन तक निरन्तर उत्साह के साथ बेहतर स्वास्थ्य शिविर द्वारा मरीजों को रोग मुक्त करने के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मेडिकल आॅफिसर डा0 महक सिक्का ने कहा कि हम लोगों को लगातार जिला अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन तक अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं जिला अस्पताल द्वारा लगातार सहयोग मिला है और केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुुप्रिया पटेल जी का अथक प्रयास है कि विभिन्न रोगों का निशुल्क इलाज मीरजापुर वासियों को मिला। मुख्य रूप से अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाल, रामकुमार विश्वकर्मा, रमाशंकर सिंह पटेल, रमाकांत पटेल, आदि प्रमुख लोग थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!