घटना दुर्घटना

बिजली का तार गिरने से चपेट में आकर चार मवेशियों की मौत, बचाने में गई मां बेटी झुलसी

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज                 
     जिले के हलिया थाना क्षेत्र के खरिहट खुर्द गांव में गुरुवार सुबह पांच बजे पशुपालक जगनारायण यादव के घर के सामने बधी दो भैंस एक पड़वा  एक बैल 11 हजार हाइटेंशन का जर्जर तार  गिरने से करंट की चपेट में आने से झुलसने लगी।  बधे मवेशियों को झुलसता देख पशु पालक रन्नो देवी 45 खूंटा से छोड़ने  पहुंची तो वह भी करंट की चपेट मे आ गयी अपनी मां को झुलसती देख पुत्री सरिता 17 वर्ष भी पहुंच गयी वह भी विजली के चपेट मे आ गई। तब तक 2 भैस एक पडवा, एक बैल मर चुके थे।  

परिजनो का आरोप है कि इसके पूर्व कई बार पोल में करेंट उतरने की सूचना उपकेन्द्र हलिया पर दूरभाष से दिया गया। जिस पर संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कोई विचार नहीं किया। परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र हलिया मे भर्ती कराया। जहां मां बेटी का इलाज चल रहा है । घायल रन्नू देवी के पति जगनरायन यादव ने थाने मे तहरीर दे कर कहा है की बिजली के जर्जर तार के टूटने के कारण मवेशियों की मौत हुई है। कई बार सूचना देने पर भी विद्युत विभाग ने इस पर ध्यान नही दिया।वही बड़ा हादशा भी टल गया नही तो कई लोगो की जान चली जाती ।

सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हलिया देवीवर शुक्ला ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की अभी तक विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी नही पहुंचा है। रन्नो देवी के भतीजे लवलेश यादव ने बताया कि तार सुबह से ही जल रहा था विभाग के कर्मचारियों को कई बार फोन किया लेकिन फोन नही उठा दुर्घटना के बाद कई बार अवर अभियंता को फोन किया लेकिन उन्होंने भी फोन नही उठाया।

पशु पालक जगनरायन ने इसकी सूचना थाना व विजली विभाग को प्रार्थना पत्र दे कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। मृतक पशुओं के परीक्षण हेतु पशु डॉक्टर कमलेश ने स्थल पर पहुंचकर मेडिकल परीक्षण किया। सूचना पर राजस्व टीम के साथ नायब तहसीलदार हलिया प्रभु नाथ यादव  भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!