एजुकेशन

हिन्दी दिवस पर आयोजित हुआ स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध प्रतियोगिता 

0 ग्रीन गुरू ने किया पौधरोपण 
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

14 सितंबर 2019 को हिंदी दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय भंवरख विकास खंड पहाड़ी जनपद मिर्जापुर में कक्षा 5 व 4 के छात्र छात्राओं मे “स्वच्छता ही सेवा है” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन किया गया। जिसमें  सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है,  जिसका प्रादुर्भाव हमारे संविधान में 14 सितंबर 1949 को हुआ था। तब से लेकर के आज तक हम सभी हिंदुस्तानी प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाते आरहे हैं।  

बच्चों ने “स्वच्छता ही सेवा है ” के विषय पर अपने ये विचार निबंध प्रतियोगिता में लिखे हैं। जिसमें बच्चों ने यह प्रदर्शित किया है कि घर परिवार विद्यालय हर जगह हमको अपना पास परिवेश स्वच्छ एवं साफ रखना है।  विद्यालय के माध्यम से हम सबको यह सीख मिली है  कि हमें स्वच्छ वातावरण बनाना है इसके लिए हम सब सफाई पर ध्यान देंगे।

खुद साफ रखेंगे लोगों को साफ रखने के लिए प्रेरित करेंगे। तत्पश्चात सभी बच्चो को सामूहिक योग कार्यक्रम मेरे योगा अभ्यास कराया गया।  प्रतियोगिता के  अवसर पर प्रधान अध्यापक राजनाथ तिवारी, सहायक अध्यापक खुशाल सिंह, चन्द्र कला कुमारी  एवं ऋचा वर्मा आदि उपस्थित रहे।
     

 वही हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर 2019 को 1539 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में  खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह (ग्रीन गुरु) द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 1539 वें दिन के क्रम मे राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर अमरूद के पौध का रोपण विद्यालय परिसर मे किया गया।

पौधरोपण के समय गुप्तेश सिंह, अनूप शर्मा, साजन मौर्या, अभिषेक, गोलू, विपिन, संजय, सिप्पू, आयुष व आशीष साथ मे थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!