मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
चुनार कोतवाली पुलिस ने बीते दो सितंबर को समाचार संकलन करने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे पत्रकार की पिटाई करने के आरोप में एक व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस को अभी चार अन्य की तलाश है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया। चुनार कोतवाल ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।
बीते दो सितंबर को पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह चुनार पोस्टमार्टम हाउस पर समाचार संकलन के लिए गए हुए थे। आरोप है कि मृत महिला के परिजन पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों से उलझ गए। पोस्टमार्टम हाउस में शोर-शराबा सुन कर जब पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह फोटो खींचने लगे तो इसी बात को लेकर महिला का पोस्टमार्टम कराने आए लोग उनकी पिटाई कर दी।
इसके बाद कुछ लोगों ने विडियो क्लीप तैयार कर उसे सोसल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल रपट दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी। चुनार कोतवाल राजीव मिश्र ने बुधवार को दोपहर अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा बरहो गांव में छापेमारी कर आरोपित महेश्वर सिंह उर्फ बच्ची सिंह को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।