0 आधा सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जस्तर मे दर्ज की जा रही वृद्धि
विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
जहा एक तरफ शहर सहित काशी से प्रयाग के बीच ग्रामीण अंचलो मे गंगा के तटवर्ती इलाके मे बसे लोग बाढ के पानी मे फंसे होने के बाद किसी तरह प्रशासनिक और समाजसेवियो के सहयोग से सुरक्षित स्थान पर पहुचाये जा रहे है। अभी तक तो गनीमत है। केंद्रीय गल आयोग के ओझला केन्द्र की रिपोर्ट पर गौर करे तो यदि गंगा का जल स्तर इसी तरह बढता रहा तो स्थिति भयावह हो सकती है।
दरअसल शुक्रवार को देर शाम तक मीरजापुर मे खतरे के निशान से गंगा का जलस्तर महज ढाई सेमी नीचे रह गया है। आधा सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर मे वृद्धि दर्ज की जा रही है। ओझला पुल मिर्ज़ापुर के पास केंद्रीय जल आयोग के केंद्र पर आज शुक्रवार बीस सितंबर को सुबह छ बजे तक गंगा का जल स्तर 77.660 मीटर रिकार्ड किया गया था।
जबकि केंद्र केे मुताबिक खतरे का निशान 77.724 मीटर है। ऐसे मे इस समय 1सेमी/घघंटे की दर से गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है। देखा जाय तो जिस समय दस बजे सुबह छ बजे मात्र 6.4 सेमी =64 मिलीमीटर नीचे जल स्तर बताया गया था। वही केंद्रीय जल आयोग के केंद्र पर बजे का जल स्तर 77.700 मीटर दर्ज हुआ। , जी खतरा निशान 77.724 मीटर से .024 मीटर कम था। इस समय 0.5 सेमी प्रति घंटा की दर से गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है। खतरे के निशान से मात्र 2.4 सेमी=24 मिमी नीचे जल स्तर है।
प्राप्त सूचना के अनुसार अभी लगातार जल स्तर बढ़ने की संभावना थी। ऐसे मे इस समय साढे दस बजे है और लगभग चार सेमी बढाव के बाद खतरे के निशान से गंगा का जल स्तर महज ढाई सेमी रह गया है।
सूचना विभाग के हवाले से अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व द्वारा जल आयोग के केन्द्र केे मुताबिक गंंगा जल स्तर मेे वृद्धि इसी तरह जारी रहा तो स्थिति ढयावह हो सकती है। बहरहाल इस स्थिति से जनपदवासियो को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन कमर कस चुका है। साथ ही जिले के वरिष्ठ समाजसेवी संजय सिंह गहरवार सहित सभी विधायक एवं जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र मे लोगो के सहयोग के लिए तत्पर है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।