पुलिस की सक्रियता से बच गई 20 गोवंशो की जान
तस्कर भागने मे फिर हुए सफल
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले की पुलिस गो तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने मे कोई कोर्स कसर नही छोड़ रही है। इसके बावजूद तस्करो के खिलाफ कार्रवाई नही हो पाया रही है। एक बार फिर शनिवार को चुनार पुलिस ने बरईपुर के अचितपुर मे एक ट्रक मे क्रूरतम ढंग से लादे गये २२ की संख्या में गो वंश को पकड़ा, लेकिन इस बार भी तस्कर पुलिस को चकमा देने मे कामयाब हो गये और भाग निकले। मिर्ज़ापुर से जिस गाड़ी में इनको ले जाया जा रहा था। उस पर शयद ही किसी को शंका हो पाता कि इस पार्सल की गाड़ी से भी गोवंश जो कि पूर्णतया प्रतिबंधित है, ले जाया जा सकता है। पुलिस के इस कार्यवाही से खफा मीट माफियाओ ने पहले तो पुलिसकर्मीयो को मारने का इंतजाम किया। मगर मिर्ज़ापुर की पुलिस ने उनके नापाक मंसूबे को विफल करते हुए अवैध कारोबारियों की मंशा पूरा नहीं होने दिया। मिर्ज़ापुर के चुनार थाने की घटना से पुलिस का मनोबल बढ़ा दिखाई दे रहा है। हालांकि हमलावर भागने में सफल रहे लेकिन अपराधियो के लाखो के धंधे का पुलिस ने कमरतोड़ जवाब दिया है। प्रतिबंधित गोवंश क्रूरता की हद हो गया। जिस पार्सल गाडी मे गोवंश लदे थे वह इस तरह ठूस ठूस कर भरे गये थे कि वह सह न सका और परिणामस्वरूप उनमे से दो गोवंश की बंद ट्रक में ही मृत्यु हो गयी। पुलिस उन गोवंशो की पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था कर रही है।