० रप्तार की भेंट चढ़ी अधेड़ महिला की जिंदगी
० त्योहार की खुसी मातम में बदलते देर नही लगी, गमगीन हुआ पूरा गांव
मड़िहान।
मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा कला गांव निवासी सूरज पाल की 50 वर्षीय पत्नी लालती देवी उर्फ फुला देवी की दीपावली की रात रात 9 बजे बाइक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालती देवी दीपावली का त्योहार होने के चलते घर मे पूजा कर दीपक लेकर घर से कुछ दुर जहा पशु बधे थे, गई थी। घर वापस आते समय लालगंज कलवारी संपर्क मार्ग पर जैसे ही पहुची थी कि दीपनगर की ओर से आ रही तेज रप्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आ गई। बताते हैं कि धक्का लगते ही सड़क किनारे तड़फड़ाने लगी, संयोग रहा कि गांव के लोग भी सड़क के आस पास थे।दुर्घटना के बाद तत्काल ही लोगो ने दीपनगर निजी स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, जहा हालत गम्भीर देख डाक्टर ने अन्यत्र रेफर कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा ले जाते समय ही रास्ते मे अंतिम सांस ली, जहा देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर पड़ी। गाड़ी पर बैठे दो युवक मौका देख फरार हो गए। एक वही रह गया बाइक सहित युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पटेहरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतका के दो पुत्र 20 वर्षीय राजकुमार व 12 वर्षीय नग्गु है, इनकी अभी शादी भी नही हुई है। घटना के बाद गांव में मातम फैल गया है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।