विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह के द्वारा आज कलेक्ट््रेट सभागार में जिला अभियोजन समिमि की बैठक कर प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दैरान गवाहों की उपस्थिति व उनके द्वारा बिना बयान लिये वापस करने पर जिलाधिकारी द्वारा सभी शासकीय अधिवक्ता फौजदारी से कहा कि जग गवाहों को बुलाया जाये यह सुनिष्चित किया जाये ि क वे समय से उपस्थित हों और उनका बयान लिया जाय। उन्होंने कहा कि कई मामलों में दर्शाया गया है कि गवाहों के ेउपस्थिति के बाद बिना उनसे बयान लिये वापस किया गया है। उन्होंने सभी शासकीय अधिवक्ता अपने मुकदमों की पैरवी में तेजी लायें, ताकि वादों का निस्तारण समय से किया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पाक्सों के मामले में निर्धारित समय के अन्दर तरीख लेकर मामलें का निस्तारण किया जाये ताकि पीडित को न्याय मिल सकें। इसी प्रकार भू-माफिया, आजीवन कारावास, गुण्डा एक्ट, जमानत आदि के मामलों के प्रगति की समीक्षा प्रति शासकीय अधिवक्ता व ए0पी0ओ0 वार किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर सिंह ने कहा कि यह कोशिश रहे कि दोषी व्यक्ति को सजा जरूर मिले। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह,, आलोक कुमार डीजीसी, व एडीजीसी पंकज कुमार सिंह, शिव प्रसाद सिंह, राजेश कुमार यादव, सच्चिदानन्द तिवारी, काशीनाथ दूबे, श्रीधर दूबे,ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह एस0पी0ओ0, डा0 विकास श्रीवास्तव पी0ओ0, आजय कुमार यादव एपीओ, अतुल कुमार तिवारी, शिवम मिश्रा, बृजेश उपाध्याय, संजीव कुमार व ज्ञान प्रकाश सिंह एपी0ओ0 उपस्थित रहे।