विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
अपर जनपद न्यायाधीश भगवती प्रसाद सक्सेना ने एक विज्ञप्ति में सर्वसाधारण को अवगत कराते हुये कहा कि जनपद न्यायालयय परिसर मीरजापुर में स्थित पुराने रजिस्ट््रीय भवन का ध्वस्तीकरण किया जाना है एवं उक्त भवन में लगे इमारती सामानों को हटाना है, तथा उसे नीलाम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त ध्वस्तीकरण सामानों की बोली लगाने वाले इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सांयकाल 05 बजे के मध्य नजारत अनुभाग में केन्द्रीय परिसेवी से सम्पर्क कर निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त ध्वस्तीकरण एवं इमारती सामान की बोली लगाने की प्रक्रिया दिनांक 04 नवम्बर, 2019 को सांयकाल जनपद न्यायालय परिसर, मीरजापुर में स्थित मीटिंग हाल में सम्पादित होगी, इच्छुक व्यक्ति उक्त प्रक्रिया में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति मु0 15000/ नकद धरोहर धनराशि के रूप में 03 नवम्बर 2019 को यानी एक दिन पूर्व आवेदन के साथ नजारत अनुभाग में जमा कर भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकतम बोली लगाने वाले व्यक्ति की, ध्वस्तीकरण के प्श्चात दमारती सामानों के अतिरिक्त् मलबे को पूर्ण रूप से हटाने की जिम्मेदारी भी होगी। यह भी बताया कि जनपद न्यायाधीश मीरजापुर को किसी भी बोली को बिना कारण बतायो अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकारी होगा।