चोरी की मोबाइल संग चोर धराया
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा)।
घटना अतरौली खुर्द बाजार स्थित सुरेश कुमार के बिल्डिंग मैटेरियल दुकान की है।सितंबर 11/12को रात्रि में इस दुकान से दो अदद मोबाइल फोन और सत्ताईस हजार रुपये चोरी हो गये। कुछ ही दूरी पर स्थित कमलेश के दुकान में भी दो मोबाइल फोन चोरी हो गई। इस घटना की तहरीर के आधार पर मु. अ. सं. 305/17 पंजीकृत किया फिर जांच शुरू कर दिया गया। अहरौरा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एस एस आई केदार कुशवाहा, कां ऐनुद्दीन व मृदुल यादव की टीम तैयार हुई। टीम ने मोबाइल दुकानदार को सचेत किया था कि कोई मोबाइल बेचने आये तो पुलिस को सूचना की जाय तो मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति मोबाइल बेचने के लिए अहरौरा बाईपास पर खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अतरौली खुर्द में मोबाइल चोरी करने की बात कबूल कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त से चार अदद मोबाइल और पांच सौ रुपए नकद बरामद कर लिया और उसे फिर उसे चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया है। कबूलनामे के दौरान वह अपना नाम विवेक पटेल उर्फ खुश्बू पुत्र राजेश्वर सिंह हालापता मझंवा धनैता थाना कछवां जिला मीरजापुर बताया था।
इस प्रकार चोरी की घटना को पर्दाफाश करने में पुलिस की सक्रियता अपराधियों को समाज की मुख्य धारा में जीवन जीने को बाध्य कर रही है।
इस प्रकार चोरी की घटना को पर्दाफाश करने में पुलिस की सक्रियता अपराधियों को समाज की मुख्य धारा में जीवन जीने को बाध्य कर रही है।