विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने नगर के भरुहना स्थित जी0डी0 बिनानी कालेज से यातायात माह का दीप प्रज्जवलित कर,व हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। प्रत्येक वर्ष सुरक्षित यातायात हेतु आमजन को जागरुक करने के लिए 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की अवधि तक यातायात माह के रुप में मनाया जाता है। शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र पीयुष श्रीवास्तव द्वारा सर्व प्रथम दीप जलाकर संबोधित किया। संबोधन में डीआईजी श्री श्रीवास्तव ने यातायात नियमों को पालन करनें के लिए जागरुक करनें व सभी को सुरक्षित यातायात के नियमों को बताया गया, तत्तपश्चात फीता काटकर यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह की शुरुवात की। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बतायाा कि यातायात माह पूरे नवम्बर माह चलेगा, जिसमे यातायात पुलिस, स्थानीय सिविल पुलिस द्वारा आमजन को सुरक्षित यातायात के लिए जागरुक किया जायेगा, साथ ही स्कूलों/ कालेजों में जाकर छात्र/ छात्राओं को जागरुक किया जायेगा। उक्त शुभारम्भ कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र/ छात्राओं जागरुकता रैली में प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर/ यातायात, एआरटीओ रविकांत शुक्ला, थाना प्रभारी कोतवाली देहात, यातायात प्रभारी,विभिन्न स्वयं सेवी संस्थानों के लोग,मानवाधिकार संस्था के पदाधिकारीसहित काफी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।