आगमन

शासन के मंशानुरूप समाज के अंतिम पायदान तक विकास योजनाओं को पहुॅचाना उद्देश्य: सुशील पटेल

० इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक २००९ बैच के आइएएस है नवागत जिलाधिकारी
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
नवागत जिलाधिकारी सुशील पटेल ने शनिवार को कोषागार कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कियां। इस दौरान उन्होंने कहाकि शासन के मुशानुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुॅचाना, उनका उद्देश्य होगा। उनहोंने कहाकि लाइन में खडे अंतिम व्यक्ति तक के बातों को सुनकर उसे न्याय लिलाना भी उनकी प्राथमिकता में होगी। उन्होंने उनके द्वारा सभी अधिकारियों के साथ मिलकर सकारात्मक सोच के साथ जनपद को विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहाकि स्वास्थ्य व शिक्षा पर उनका विशेष ध्यान रहेगा।
2009 बैच के नागालैण्ड कैडर के आइएएस श्री पटेल मूलतः जनपद रायबरेली के निवासी है। उनकी शिक्षा दीक्षा राजकीय इंटर कालेज व सरस्वती विद्यालय से हुयी, तुदपारान्त रूडकी से इलेक्टि््रकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पूर्व विशेष सचिव उर्जा के पद रहे तथा नागालैण्ड में दो जिलों में जिलाधिकारी के पद पर भी कार्यरत रहे। कोषागार कार्यालय में मुख्य कोषाधिकारी राघेश्याम ने कार्यभार ग्रहण करने औपचारिका पूर्णं करायां । कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टे्ट कार्यालय में सभी कर्मचरियों से मुलाकार कर परिचय प्राप्त कियां। कार्यभार ग्रहण करने पूर्व जिलाधिकारी विन्ध्याचल जाकर मॉ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्षन-पूजन कियां। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मडिहान विमल कुमार दूबे, सुरेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय के अलावा कई अधिकारी उपस्थित रहे।
नवागत जिलाधिकारी ने मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन,
० पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने किया स्वागत
नवागत जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन पूजन किया। परंपराओं के अनुसार जिले के आला अधिकारी मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेक कर कार्यभार ग्रहण करते हैं! मां विंध्यवासिनी के दर्शन उपरांत समाज के लोगों ने अंग वस्त्र और माला पहनाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया और देवी भक्तों के बेहतर सुविधा के लिए आग्रह किया। पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों ने नवागत डीएम का मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में स्वागत किया। दर्शन पूजन पंडित राज मिश्रा ने कराया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!