मिर्जापुर

पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर दंगा नियत्रण का किया गया पूर्वाभ्यास  

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @  विन्ध्य न्यूज़
   रविवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राइण्ड पर दंगा नियत्रंण का पूर्वाभ्यास किया गया जिसमे दंगा नियत्रण के विभिन्न कवायते को विस्तार से बताया गया विभिन्न प्रकार के दंगा नियंत्रण उपकरणों रबर बुलेट, चिली बम , मिर्ची बम, आँसू गैस , वाटर कैनन, एण्टी राईट गन इत्यादि का प्रयोग कर इसके प्रयोग के दौरान क्या- क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसकी जानकारी दी गयी। दंगा नियंत्रण के पूर्वाभ्यास में पुलिसअधीक्षक मीरजापुर द्वारा दंगा/बलवा के दौरान पुलिस को क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए व किस दंगा उपकरण का प्रयोग कब करना चाहिए। इसके बारे में बता कर सभी थाना प्रभारियों व प्रतिसार निरीक्षक को दंगा नियंत्रण के उपकरण जैसे रबर बुलेट, चीली बम , मिर्ची बम, आसु गैस , वाटर कैनन, एण्टी राईट गन इत्यादि उपकरणों को हमेशा साफ सफाई करते रहने व तैयार हालत में  ऱखने के निर्देश दिये गये। दंगा नियत्रण के पूर्वाभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, थाना प्रभारी महिला थाना, जनपद के समस्त थाना प्रभारी सहित पुलिस लाईन के पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं बारावफात: एडिशनल
० अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्यवायी
नक्सल एएसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार अपराह्न चार बजे मड़िहान थाने में सम्भ्रांत नागरिकों के साथ आवश्यक बैठक की गयी।बारावफात व अयोध्या फैसले पर शांति व्यवस्था के लिए उपस्थित ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गयी। उपजिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने कहाकि किसी भी अनहोनी की सूचना अधिकरियों को तत्काल दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।अयोध्या मामले में आने वाले कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचें। इस दौरान इंस्पेक्टर राजीव सिंह, उदयनरायन सिंह, रविंन्द्र यादव, सुनील सिंह प्रधान, दिनेश सिंह, हीरालाल, अत्ताउल्लाह खान, इमामुद्दीन, लौधर आदि उपस्थित रहे।
नोट– विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!