घटना दुर्घटना

डीसी ट्रांसमिशन लाईन के लिए रखा नब्बे लाख मूल्य का 15 ड्रम वायर बंधक बनाकर लूट ले गए चोर

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव के पास विन्ध्यनगर से वाराणसी 765  डीसी ट्रांसमिशन निर्माणाधीन लाईन के लिए रखा  कंडक्टर (एसीएसआर जेब्रा) लगभग नब्बे लाख मूल्य का  15 ड्रम वायर शनिवार की रात अज्ञात हौशलाबुलंद बदमाशो ने दो चौकीदारो के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया। निर्माण कंपनी का रखा लाखों का सामान गाड़ी में लोड करके फरार हो गए। पीड़ित कंपनी प्रबंधक ने रविवार को सायं चार बजे थाने पर जाकर लिखित तहरीर दिया।
             जानकारी के मुताबिक कल्पतरू टावर ट्रांसमिशन लिमिटेड निर्माण कंपनी मध्य प्रदेश के विन्ध्यनगर से वाराणसी के लिए जा रही 765 डीसी ट्रांसमिशन टावर का निर्माण कर रही है। यह कार्य थाना क्षेत्र के पचोखर उसका बसेड़ा गांव मे निर्माणाधीन है। खेतों मे फसल होने  के कारण तीन माह से काम बंद है। बसेड़ा गांव के पास निर्माण कंपनी के कैंप में कंडक्टर ड्रम आदि के देख रेख के लिए दो चौकीदार मौजूद है। शनिवार की रात अज्ञात बदमाशो ने बोलेरो से कैंप पर पहुंचे और वहां पर चौकीदारो को मारपीट कर आतंकित करते हुए हाथ पैर मुंह बांध कर बोलेरो मे लाद कर एक किलोमीटर दूर लेजाकर फेक दिए और कैंप पर रखे गए पंद्रह कंडक्टर ड्रम को वाहन मे लाद कर फरार हो गए। तहरीर मे बताया गया कि एक कंडक्टर ड्रम की किमत छः लाख की दर से पंद्रह का कीमत लगभग नब्बे लाख है। अब्दुल सत्तार (62) पुत्र मोहम्मद झखरिया निवासी गांव दुधिया थाना इंग्लिश बाजार जिला मालदा पश्चिम बंगाल व सेताल (55) शेख पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गांव गोटफुर थाना बैशी जिला पुरुनिया बिहार के साथ मार पीट कर दोनो चौकीदारो का हाथ पैर बांध कर कैंप से दूर लेजाकर छोड़ दिया। सुबह होने पर ग्रामीणो ने देखा की दोनो को बंधक बनाया गया है। जानकारी मिलने पर कंपनी के प्रबंधक सुब्रतो पाल ने थाने मे तहरीर दिया। दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी श्याम बिहारी ने बताया की जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
नोट– विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!