मा शीतला और दुलारो पर उमड़ रही भक्तो की भीड
ब्यूरो, मिर्जापुर (गैपुरा)। शारदीय नवरात्र के छठे दिन विजयपुर स्थित मां शीतला धाम पर भक्तों का भिड़ उमड़ा। माता शीतला धाम में नवरात्र के छठे दिन भक्तों का ताता लगा रहा। जिसमें जनपद के विभिन्न हिस्सों से दर्शनार्थीयो की उपस्थित बनी रही। लोगो ने बड़ी माता शीतला का दर्शन करने के बाद छोटी माता दुलारी देवी का भी दर्शन पूजन किया। उसके उपरांत बालापुर स्थित दुर्गा मां का मंदिर जो पहाड़ पर स्थित है। वहां पर भी भक्तों का काफी जमावड़ा देखने को मिला। इसी बीच भक्तों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। गैपुरा से लालगंज को जाने वाली मार्ग पूरी तरीके से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। मेला क्षेत्र का पूरा मार्ग पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुका है। आये दिन दर्शनार्थियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। ऐसे में न जनप्रतिनिधि का ध्यान जा रहा है न पीडब्लूडी का। जब की इसी रास्ते से खण्ड विकाश अधिकारी समेत तमाम बड़े पदाधिकारी ब्लाक मुख्यालय के लिए गुजरते है लेकिन डंलफ के सिट पर बैठ कर गुजरने से कहा मालूम चलता है ऐसे स्थिति में छेत्र के लोगो में काफी आक्रोश है । क्षेत्र के गुड्डू चौबे, अशोक अग्रहरि, राजकुमार, राजेश गुप्ता, कुचन्नु पण्डा, शिवम् चौबे आदि लोगो ने साशन प्रशाशन का ध्यान समस्याओ के तरफ केन्द्रीत करते बदलाव की मांग की है।