“डैफोडिल शिक्षण समूह के नाम एक और उपलब्धि”
* रचा कीर्तिमान, डैफोडिल स्कूल बना मिर्ज़ापुर का नम्बर 1 विद्यालय
* उत्तर प्रदेश नंबर 39 इंडियन नम्बर 249
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश में शिक्षा का अनवरत दीपक जला रहे डैफोडिल शिक्षण समूह के नाम एक और उपलब्धि हासिल हुयी है। विगत दिनों दिल्ली में ‘एजुकेशन वर्ल्ड पत्रिका’ की ओर सम्पन्न हुए ‘सम्मान वितरण समारोह ‘ में डैफोडिल शिक्षण समूह के अध्यक्ष अमरदीप सिंह और निदेशिका अपराजिता सिंह को इसी अवसर परडैफोडिल विद्यालय को ‘ओवरआल सर्वश्रेष्ठता के आधार पर भारत का नंबर 249 विद्यालय घोषित किया गया।
उत्तर प्रदेश में शिक्षा का अनवरत दीपक जला रहे डैफोडिल शिक्षण समूह के नाम एक और उपलब्धि हासिल हुयी है। विगत दिनों दिल्ली में ‘एजुकेशन वर्ल्ड पत्रिका’ की ओर सम्पन्न हुए ‘सम्मान वितरण समारोह ‘ में डैफोडिल शिक्षण समूह के अध्यक्ष अमरदीप सिंह और निदेशिका अपराजिता सिंह को इसी अवसर परडैफोडिल विद्यालय को ‘ओवरआल सर्वश्रेष्ठता के आधार पर भारत का नंबर 249 विद्यालय घोषित किया गया।
1000 स्कूलों का सर्वे में यह अवार्ड दिया गया। इसी क्रम में सम्मान समारोह में डैफोडिल को लगातार दूसरे वर्ष शैक्षणिक गुणवत्ता और श्रेष्ठता के आधार पर मिर्जापुर का प्रथम और प्रदेश का नंबर 39 जाना माना विद्यालय होने का सम्मान प्राप्त हुआ है।
शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर डैफोडिल्स को मिर्ज़ापुर का पहला सर्वश्रेष्ठ ‘सहशिक्षा विद्यालय होने के लिए भी सम्मानित किया गया। समूह की ओर से यह समस्त सम्मान अध्यक्ष अमरदीप सिंह और निदेशिका अपराजिता सिंह ने ग्रहण किये।