विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
आज दिनांक 07 दिसम्बर, 2019 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अनिल कुमार(अ0प्रा0) द्वारा सर्वप्रथम जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को प्रतीक झण्डा लगाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा हमारे देश की सशस्त्र सेनाओं ने विषम परिस्थितियों और दुष्कर इलाकों में अपना कर्तव्य निभाते हुए देश की एकता, अखण्डता को अक्षुण्य बनाएं रखा है।
मण्डलायुक्त कार्यालय में जाकर आयुक्त महोदया श्रीमती प्रीति शुक्ला को प्रतीक झण्डा लगाया गया। आयुक्त प्रीति शुक्ला ने सैनिकों के प्रति अपना आभार व सम्मान व्यक्त किया और प्रशंसा की। मण्डलायुक्त ने यह कहा कि हमे अपनी सशस्त्र सेनाओं पर बहुत गर्व है जो कि देश की सेवा में सदैव तत्पर व समर्पित हैं। युद्ध एवं शांतिकाल में, निहायत ही प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए हमारे देश के सैनिकों ने आवश्यकता की हर घड़ी में राष्ट्र सेवा हेतु अपना जीवन समर्पित किया है।
जिलाधिकारी कार्यालय मेें ही पुलिस अधीक्षक को भी प्रतीक झण्डा लगाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आन्तरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में भी सशस्त्र सेनाओं ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रशासन की सहायता भी करते रहे हैं। ऐसे जांबाज वीर सपूतों के परिवारों की उचित देख-भाल में सहभागी बनना हम सभी प्रदेशवासियों का परम धर्म ही नहीं अपितु परम कर्तव्य भी है।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अनिल कुमार(अ0प्रा0) ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि की स्थापना पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु आम जनता से योगदान प्राप्त करने के उद्देश्य से की गई। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रत्येक वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। युद्ध, शांति और दैवीय आपदाओं के समय अपने अप्रतिम शौर्य, त्याग, पराक्रम एवं बलिदान का परिचय देकर देश की सशस्त्र सेनाओं ने हमेशा ही मातृभूमि को गौरवान्वित किया है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हमे अपने सैनिकों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता एवं स्नेह व्यक्त करने का एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है। सशस्त्र सेनाओं का युद्ध एवं शान्ति दोनों ही स्थितियों में अभूतपूर्व रूप से देश सेवा करने का गौरवशाली इतिहास रहा है।
हमारी सशस्त्र सेनाओं ने देश की सम्प्रभुता एवं अखंडता को बनाए रखने में हमेशा अनुकरणीय साहस और देशभक्ति का प्रदर्शन किया है। ”सशस्त्र सेना झण्डा दिवस“ हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदानों को कृतज्ञता के साथ स्मरण करने तथा राष्ट्र की सेवा में उनके साहस और समर्पण को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सुअवसर है। इस अवसर पर जनपद के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारीगण दशवन्त सिंह, गोरखनाथ सिंह, ताराशंकर दूबे, असलम तथा जनतागण ज्ञान दूबे भी मौजूद रहे।