० कोलकाता के डिज्नीलैंड मेला में 125 से अधिक वर्क महज 2 माह बिता पाते हैं घर पर
० उत्तर प्रदेश में लगातार दो साल बड़े-बड़े जनपदों में लगेगा यह मेला: प्रकाश गुप्ता
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नगर के बाग कुंजल गीर इमामबाड़ा स्थित फन पार्क डिजनीलैंड मेले में मनोरंजन के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं और कलाकारों द्वारा मेले में सजाए गए टावर झूला ब्रेक डांस ड्रैगन ट्रेन टोरा टोरा 9 का झूला स्कॉर्पियो थ्री इन वन चांद तारा और मिकी माउस जैसे मनोरंजक साधनों को प्राप्त कर रहे हैं लेकिन किसी को यह नहीं पता की यह कलाकार साल में 10 महीने बंजारों जैसा जीवन व्यतीत करते हैं और पूरे साल में कुल मिलाकर महज 2 महीने के लिए ही अपने बाल परिवार में अपने ऊपर आश्रितों सुख-दुख में शामिल हो पाते हैं।
फन पार्क डिजनीलैंड मेला मूल रूप से कोलकाता का मेला है जिसमें 125 से अधिक लोग अलग-अलग प्रदेशों से कार्यरत हैं मेले के मैनेजर आरा बिहार निवासी प्रकाश गुप्ता ने एवं सिवान निवासी विजय जायसवाल ने बताया कि पूरे 1 वर्ष में 6 महीने मेले का आयोजन हो पाता है जबकि शेष छह महीनों में 4 महीने केवल ट्रांसपोर्टिंग और 2 महीने कुल मिलाकर खुद के घर के लिए समय मिल पाता है। हम सवा सौ लोगों को कंप्लीट करते हुए लोगों का मनोरंजन कराते हैं और उनकी रोजी रोटी का पूरा प्रयास किया जाता है उन्होंने बताया कि मिर्जापुर से पहले इस वर्ष गोरखपुर देवरिया में भी फन पार्क डिजनीलैंड मेला लगाया जा चुका है और मिर्जापुर के बाद यूपी के ही 1 बड़े शहर में डिज्नीलैंड मेले का आयोजन किया जाना है।
जनवरी महीने में मिर्जापुर से मेला संपन्न होने के बाद फिर ट्रांसपोर्टिंग की व्यवस्था शुरू हो जाएगी और मनोरंजक साधनों को एक जिले से दूसरे जिले में ले जाकर शिफ्ट करने में काफी समय लगेगा अब पश्चात दूसरे जनपद के लोग डिज्नीलैंड मेले का मनोरंजक आनंद ले पाएंगे उन्होंने बताया कि पूरे 2 साल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में डिज्नीलैंड मेले का आयोजन किया जाएगा।
़़ओ