विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

गौशालाओं में ठंड से बचने के करें उपाय, न होने पाये कोई अप्रिय घटना: कमिश्नर

ण्डलायुक्त ने मण्डल के जनपदों में कराये जा रहे विकास कार्यक्रमों के प्रगति की की समीक्षा

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने सभी मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निराश्रित गोवश आश्रय स्थलों में पशुओं को ठंड से बचने के उपाय करें, ताकि किसी भी प्रकार अप्रिय घटना न होने पाये। मण्डलायुक्त आज अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के तीनों जिले में कराये जा रहे मुख्यमंत्री के उच्च प्राथमिकता वाले 70 बिन्दुओं के प्रगति की समीक्षा कर रही थी। इस दौरान आयुक्त द्वारा कानून व्यवस्था, कर करेत्तर व राजस्व वसूली के प्रगति की भी समीक्षा की गयी।

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि इस माह जिस विभाग की प्रगति कम है वे प्रयास करें कि अगले माह उनकी प्रगति अच्छा हो ताकि प्रदेश में मण्डल की रेकिंग अच्छी आय सके। इस दौरान राज्य एवं 14 वित्त आयोग में कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद सोनभद्र व भदोही में भुगतान की प्रगति कम है जब कि मीरजापुर में 77 प्रतिशत की प्रगति बतायी गयी, आयुक्त द्वारा सभी जनपदों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार छात्रवृत्ति वितरण में बताया गया कि पूर्वदशम व दशमोत्तर में शत प्रतिशत छात्रवृत्ति का वितरण किया जा चुका है। मुख्ष्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों को आवेदन कराने का निर्देश दिया ताकि लोग इसका लाभा उठा सके। समीक्षा बैठक में पेंशन योजना में वृद्धावस्था, विधया व दिव्यांग पेंशन की शत प्रतिशत की उपलब्धि बतायी गयी जब कि दिव्यांग पेंशन में आधा फीडिंग पर बल दिया गया। मलि हेल्प लाइन को लोगो के बीच प्रचार-प्रसार करने के साथ जागरूक करने पर बल दिया गया। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत सम्पर्क मार्ग में कम प्रगति है, बताया गया कि भदोही में 04 सोनभद्र में एक सडक अपूर्ण बताया गया जिसे अगले माह तके पूर्ण कर संतुप्त करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्रों के निर्माण में जनपद भदोही में तीन, सोनभद्र में पॉंच अपूर्ण बताया गया,। इस अवसर पर आयुक्त ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कहा कि विगत वित्तीय वर्ष के अपूर्ण आवासों को प्राथकिता के आधार पर प्रयास कर पूर्ण करायें । एनआर0एल0एम में जनपद भदोही में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तर्गत मण्डल में 04 सडक अपूर्ण बताया गया जिस पर तेजी लाकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया तथा कहा कि गया कि सोनभद्र में अगले माह शत प्रतिशत पूर्ण करा लें। राष्ट््रीय खाद्य सुरक्षा में शत प्रतिशत आाधार फीडिग तथा शत प्रतिशत राशन कार्डो का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्द्रेश दिया गया। न्यूनतम समर्थ मूल्य के तहत बताया गया कि अब तक मण्डल में कुल 227 धान क्रय केन्द्र खोले गये हैं, सभी केन्द्रों पर खरीद हो रही है तथा अब तक एक लाख 25 हजार मीटि््रेक टन धान क्र्रय किया जा चुका है। नगरीय स्ट््रीट लाइट, अमृत योजना में शत प्रतिशत प्रगति बताया गया तथा नमामि गंगे परियोजना में 89 प्रतिशत प्रगति बतायी गयी। विद्यत विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण उर्जीकरण में शत प्रतिशत समय से ककरने का निर्देश दिया गया। फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आयुक्त ने कहा कि सभी मुख्य विकास अधिकारी स्व्यं रूचि लेकर सम्बंधित बीमा कम्पनियों से भुगतान करान सुनिश्चित करायें। प्रधान मंवास ग्रामीण में सोनभद्र में कम प्रगति है जिसे बढाने का निर्द्रेश दिया गया। बैठक में आयुक्त ने कहा कि अवैघ खनन पर प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा टीम बनाकर अवैध खनन पर औचक निरीक्षण किया जाये। बैठक मं ई टेडरिंग, ओ0डी0ओ0पी0, ओडीएफ,स्वच्छ भारत मिशन, इन्वेस्टर समिट, भूजल संरक्षण, आदि की समीक्षा की गयी। कहा कि ठंड से बचाव के लिये रैन बसेरा का निर्माण कराया जाये तथा समय से कम्बलों को क्रय कर जरूरतम्नद लोगों में वितरण कराया जाये। इस अवसर पर सुमंगला योजना, आइजीआरएस,नकली दवाओं के विरूद्ध अभ्यिन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीम योजना आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर डी0आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमार पटेल, सोनभद्र एस0राज लिंगम, भदोही, राजेन्द्र पसाद, सभी पुलिस अधीक्षक, अपर आयुक्त, संयुक्त विकास आयुक्त सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!