विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल आज राजकीय इंटर कालेज में संचालित केन्द्रीय विदृयालय के प्राचार्य व अध्यापकों के साथ कर उनके समस्याओं व व विद्यालय संचालन के बारे में जानकारी प्रापत की। इस दोरान मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निंरजन भी उपस्थित रही। बैठक में प्रधानाध्यापकरूपाली परिहार ने जिलाधिकारी को अध्यापकों व फर्नीचर की कमी के बारे में अवगत करायां कहा कि अगले सत्र में फरवरी से नामांकन प्रारम्भ् होगा उसमें आने वाले बच्चों के फर्नीचर की आवश्यकता पडेगीं। उन्होंने कहा कि अभी पॉच क्लास संचालित हैं । बच्चों को खेलेने के लिये खेल का सामना भी नहीं हैं। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के लिये व्यवस्था के लिये भी कहा। जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि खेल के सामानों का वैकल्पिक व्यवस्था करायें तथा रिक्त पदों को भरने के लिये सम्बंधित विभागाध्यक्ष को पत्राचार किया जायें। इस अवसर पर प्राचार्य राजकीय इंटर कालेज महेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें।