जन सरोकार

डीएम सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर गंगा के किनारे चला बृहद सफाई अभियान

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश के क्रम में आज नगर पालिका मिर्जापुर के द्वारा गंगा के किनारे फैलेल कूड़ा कचरा आदि की सफाई के लिए वृहद अभियान चलाया गया l अभियान की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मिर्जापुर श्री विनयकुमार तिवारी ने बताया कि गंगा किनारे कंपनी घाट मिर्जापुर से लेकर राम गया घाट विंध्याचल तक सफाई कराया जा रहा है l सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 4 टीमें गठित की गई हैं जिसमें पहली team कंपनी घाट से लेकर तारकेश्वर मंदिर तक तथा दूसरी टीम बरिया घाट से लेकर नारघाट तक , तीसरी टीम नार घाट से लेकर ओझला पुल बावन वीर मंदिर तक तथा चौथी टीम 52वीर मंदिर से लेकर राम गया घाट विंध्याचल तक की सफाई करेगी l

बताया कि प्रत्येक टीम नाव से सवार होकर गंगा के रास्ते/किनारे अपने निर्धारित एरिया में चलेगी और जगह-जगह रुककर गंगा के किनारे फैले कूड़ा कचरा पॉलिथीन व अन्य तरह के गंदगी को बोरी में भरकर नाव पर रखकर निर्धारित जगह पर निस्तारण करेगी l उन्होंने बताया कि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने की दिशा में जिलाधिकारी महोदय द्वारा विगत दिनों गंगा घाट का निरीक्षण किया गया था , तदनुसार उनके निर्देश के क्रम में सफाई अभियान चलाया जा रहा है l यह भी बताया कि प्रत्येक टीम के पास 25-25 बोरी रहेगी जिसमें सफाई के उपरांत कूड़े को भरकर नाव पर रखेंगे प्रत्येक नाव पर 10 से 15 सफाई कर्मी सफाई नायक के साथ उपस्थित रहेंगे l कहा कि यह अभियान गंगा के किनारे पूरी तरह से सफाई होने तक चलता रहेगा ll

 

नोट:-

भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद* छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!