प्रेरणा दिवस में समूह की महिलाओं को दिया गया 6,57,50,500 का चेक-किया गया सम्मानित
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
ग्रामीण निर्धनता को समाप्त करना, रोजगार को बझावा देना तथा गांव की गरीग महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाना ही एन0आर0एल0एम0 का मुख्य उद्देश्य है। उक्त उद्दगा आज राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मीरजापुर के द्वारा आयोजित प्रेरणा दिवस में मुख्य अतिथि के रूप के सांसद रामसकल ने व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान का सरकार गांव के गरीब व बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर महिला सशक्तीकरण को बढावा देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडना का उद्देश्य है, इसी क्रम मे एनआरएलएम के द्वारा गांवों में महिलाओं की समूह बनाकर उन्हें किसी न किसी ट््रेड से प्रशिक्षत कर रोजगार लिदया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मिशन का दृझ विश्वास है कि निर्धनों में निर्धनता से बाहर आने के लिये अर्न्तनिहित क्षमताएं आ।ैर मजबूत इच्छा शक्ति होकी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण निर्धनों के स्वय साहयता समूह इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिये नींव का पत्थर साबित हो रहा है। कहा कि सभी निर्धन परिवारों तक पहुॅच बनाना उन्हें सतत आजीविका के अवसरों से सम्बद्ध करना और उनका तक तक विकास करना जब त कवे निर्धनता के मकडजाल से बाहर आ कर एक सम्मान जनक जीवन की अनुभूति न करने लगे, मिशन का यही उद्देश्य है। उन्होंने मिशन में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्ठपूर्वक कार्य करते हुये अधिक से अधिक महिलाओं को जोडकर स्वरोजगार बनाने पर बल दिया तथा कहा कि बैंकर्स भी अपना भरपूर सहयेग प्रदान करें। इस अवसर पर सांसद राम सकल व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा समूह की महिलाओं को ऋण के रूप में 06 करोड 57 लाख 50 हजार 500 रू0 का चे भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन राष्ट््रीय ग्रामीण आजीविका मिश्ज्ञन महिलाओं को केवल आर्थिक रूप से ही आत्म निर्भर नहीं बनाता अपितु सामाजिक, राजनीतिक दृष्टि से सशक्त करते हुये उनके समग्र व्यक्तित्व का विकास करता है। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम मिशन द्वारा गरीब महिलाओं एवं उनके परिवारों का स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जीवन स्तर उपर उठाने का प्रयास किया जा रहा है इस दिशा में जनपद में कई समूहों के स्वरोजगार की ओर अच्छा कमद उठाया गया है। बताया कि समूह की महिलाओं के द्वारा कई स्नों पर प्रेरणा केन्टी, प्रेरणा एक्सप्रेस, परचून, की दुकार, पशु पालन, दरी व कालीन उद्योग, सहित कई दिशा में कार्यकर अपना जीवन स्तर को समाज की मुख्यधारा से जोडकर सम्मानजनक रूप से जीवन व्यवतीत कर रही है। इस अवसर पर समूह में अच्छे कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा अपनी सफलता की कहानी के बारें में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रेरण दिवस के अवसर पर समूहों को समय से ऋण उपलब्ध कराने व अच्छे कार्यो तथा समूह की महिलाओं के द्वारा अच्छे कार्यो के के लिये प्रशस्ति पत्र व स्मूति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त एनआरएलएम डा0 घनश्याम गुप्ता के द्वारा सभी अतिथियों का स्वगत करते हुये कार्यक्रम व योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद कुमार श्रीवास्तव, कोआडिनेटर स्वच्छ भारत मिश्ज्ञन ने किया। इस अवसर पर सभी खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी ए0एनमिश्रा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, प्रबन्धक लीड बैंक, के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद* छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)