विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
8 साल पहले मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार से बिछडी महिला के दवा इलाज से पूर्ण रूप से ठिक होने के बाद मंगलवार को उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पत्नी का पति से मिलन तथा घर वापसी होने से परिवार में खुशी दौड़ गई।
अन्विता-देवा फाउंडेशन चुनार की टीम के अथक प्रयासों एवं उचित इलाज तथा काउन्सलिंग के द्वारा मंगलवार को सुरेन्द्र बहादुर सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मीरजापुर के आदेश पर अपने परिवार से बिछुड़ी ज्ञाना उर्फ गीता देवी को पुनः उनके परिवार ग्राम- बीकापुर पोस्ट- बिलारी, जिला-फैजाबाद में भेजे जाने की सफलता प्राप्त हुई। पति विनोद द्वारा बताया गया कि ज्ञाना उर्फ गीता देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, तो वह सत्र 2011 में अपने घर से कही निकल गयी तथा दिनांक 30/12/17 को अन्विता-मानसिक मंदित बालिका गृह में प्रवेश दिया गया था | 8 साल बाद अपने पति और सासु माता रघुराजी देवी से मिलने तथा घर वापिस जाने की ख़ुशी के क्षण आत्मविभोर थे।
भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)