आपका समाज

केंद्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों में ओबीसी छात्रों को भी मिलेगा आरक्षण

0 पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया
0 अगले अकादमिक सत्र से इन विद्यालयों में लागू होगा 27 परसेंट आरक्षण 
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया है और इस सराहनीय पहल के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन विद्यालयों में अगले अकादमिक सत्र से 27 परसेंट ओबीसी आरक्षण लागू हो जाएगा।
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में फिलहाल अनुसूचित जाति के लिए 15 परसेंट और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए प्रवेश के दौरान 7.5 परसेंट आरक्षण मिलता है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालयों में ओबीसी आरक्षण लागू करने का अनुरोध किया था।
अनुप्रिया पटेल का कहना है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की यह पहल सराहनीय है। मंत्रालय के इस फैसले से अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले आर्थिक तौर से कमजोर एवं सामान्य परिवार के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा और बेहतर शिक्षा अर्जन से उनके परिवार व समाज का विकास होगा।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सड़क से संसद तक आरक्षित वर्ग के अधिकारों को लेकर सदैव आवाज उठाती रहती हैं। श्रीमती पटेल की पहल पर ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक अधिकार दिया।
नोट:-

भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!