० डॉ०स्व० लाल जी द्विवेदी की स्मृति में गोविन्दाश्रम महोत्सव का किया गया आयोजन
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पहाड़ी विकास खण्ड के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविन्दाश्रम इंटर कालेज के प्रांगड़ में हर वर्ष के भांति इस वर्ष 20 दिसम्बर शुक्रवार को विद्यालय के संस्थापक स्व0 डॉ0 लाल जी द्विवेदी की स्मृति में गोविन्दाश्रम महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मिर्जापुर सुशील पटेल व अति विशिष्ट अतिथि डॉ0 धर्मवीर सिंह , विशिष्ट अतिथि देवकी सिंह रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा स्व0 डॉ0 लाल जी द्विवेदी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर सरस्वती प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर तथा बैच अलंकरण लगाकर बच्चो द्वारा स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नुक्कड़ नाटक स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत दहेज प्रथा लोकगीत राष्ट्रीय गीत आदि समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहाँ शिक्षा के माध्यम से बच्चों का चहुमुखी विकास होता है बच्चों के अंदर गुरु का स्थान बड़ा होना बताया ।
विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह ने बच्चो को शिक्षा के साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को होना बहुत जरूरी बताया बच्चो की स्पर्धा जिस क्षेत्र में उसी क्षेत्र में उनको निखारना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि जिलाविद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की स्वामी गोविन्दाश्रम बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ0 स्नेहलता द्विवेदी ने आये हुए अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबन्धक रवींद्र कुमार द्विवेदी ने गुरु को ईश्वर से महान होना बताया। इस मौके पर जवाहिर प्रसाद दुबे, सुदामा प्रसाद,रजनीश, शिवाकांत पाण्डेय, तेजलाल, कमला, राजीव सिंह, समरेन्द्र पताप सिंह, अमरेंद्र सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।