विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
भगवान किसी और के नहीं बल्कि भाव, भक्ति और भजन के भूखे हैं। यदि साहब पूर्व मनोभाव से भक्ति पूर्वक भगवान का भजन करें तो निश्चित रूप से वह भव से पार हो सकता है। यह बातें नगर के सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब के मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक विष्णु जी महाराज ने कहीं।
उन्होंने कहा कि भगवान का भजन ही एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से इस चराचर जगत में कोई भी व्यक्ति भव से पार हो सकता है। लेकिन आवश्यकता है कि साधक के अंदर भगवान के प्रति भाव हो और वह भी ऐसा भाव है कि वह राम में ही रम जाय। कहां की प्रहलाद के अंदर भाव और भक्ति जागृत हुई तो भगवान को नरसिंह के अवतार में आना पड़ा। जो व्यक्ति भगवान के प्रति भाव और भक्ति रखता है, भगवान हमेशा ही किसी न किसी रूप में व्यक्ति के साथ रहते हैं लेकिन इस बात की जानकारी लोगों को नहीं हो पाती। कहां कि भगवत कथा ही ईश्वर प्राप्ति का साधन है। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
कथा के पहले दिन कथावाचक विष्णु महाराज ने श्री मद्भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन किया। आज के कथा में शुक जी सौनक ऋषि के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।उन्होंने कहा जब शुक महराज सभा मे पहुचते हैं उनको सभी ऋषि लोग उठकर सम्मान किया। इस पर शुक जी ने कहाकि भाई यहा बहुत से लोग बैठे हैं, जो हमसे बड़े है।तो उस सौनक ऋषि जी कहा कि आदमी ज्ञान से बड़ा होता हैं उम्र से नहीं। उन्होंने कहाकि हमलोग आज कलयुग में इतने व्यस्त है कि भजन कीर्तन करने का समय नहीं मिलेगा। जबकि हमलोग को ईश्वर को याद करना चाहिए। उन्हें प्राप्त करने का साधन उपलब्ध करना चाहिए।
भजन भाव का भूखा हूं मैं और भाव ही सब पार है भाव से मुझको भजे तो भव से बेड़ा पार है। भाव बिन कुछ भी वो देवें, मैं कभी लेता नहीं, भाग से एक फूल भी दे तो मुझे स्वीकार है के माध्यम से बताया कि भगवान को यदि भाव पूर्वक एक फूल भी अर्पण किया जाय तो उसे वे सहर्ष स्वीकार करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्रीमती नीरु श्रीवास्तव उपस्थित भगवत भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही नगर वासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में भागवत कथा का श्रवण करें और पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर भारी संख्या में भक्त गण कथा श्रवण में मग्न रहें।
नोट:-
भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद* छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)