० गीत, संगीत व नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी एड्स से बचाव हेतु किया जागरूक
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रविवार को जिला क्षय रोग विभाग द्वारा जनपद के विकास खंड सीटी जमालपुर राजगढ़ व कोन के तीन- तीन चिन्हित गांव में लखनऊ स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई यायावर रंगमंडल लखनऊ की पाच सदस्यी टीम के साथ टीबी एचआईवी /एड्स जैसी भयानक बीमारी के प्रति जनपद में गीत, संगीत व नाटक के माध्यम से लोगों को इस रोग से बचे रहने हेतु जागरूक करने का कार्य प्रारंभ किया है।
लखनऊ से आई हुई टीम द्वारा जनपद के क्षय विभाग के कर्मचारियों के साथ उपरोक्त क्षेत्रों के गांव की जनता को टीबी एवं एचआईवी / ऐड्स के विषय में रोग से प्रभावित होने के कारण व उसके उपचार तथा निदान के विषय में जनता को विस्तारपूर्वक बताते हुए जागरूक करने का पहल शुरू किया है। इस जागरूकता का मूल उद्देश्य है कि लोग प्रदान की जाने वाली जानकारियों का गंभीरतापूर्वक पालन करते हुए अपने परिवार व समाज तथा देश को इन रोगो से पड़ने वाले दुष्प्रभाव प्रभाव से सुरक्षित रखें।
आई हुई टीम के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एलएस मिश्र द्वारा टीम को सुझाव दिया गया कि आप सभी जनता को बताएं कि ऐसे रोगियों से लोग किसी भी प्रकार का भेदभाव न रखें वह उन्हें समाज में समानता का दर्जा दें, तथा इन रोगों के प्रति हमेशा सजग व सावधान रहें, क्योंकि यह रोग किसी भी परिवार को अपने प्रभाव से कमजोर बना सकता है।
वही साथ में आए हुए डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीम सदस्यों से कहा गया कि आप सभी जिस भी जगह कार्यक्रम करें वहां की जनता के बीच अपने कथन को सरल भाषा में प्रस्तुत करें, जिससे कि लोग आपकी कही गई बातों को पूर्ण रूप से समझकर रोग के प्रति पूर्णयता सतर्कता बरत सकें।
़़ओ
उपरोक्त अभियान में विभाग के अश्वनी द्विवेदी, अखिलेश कुमार पांडे, रितेश कुमार रावत, अवध बिहारी कुशवाहा, अंशुमान द्विवेदी आदि कार्यक्रम के सहयोग में उपस्थित रहे।