विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
युवती को भगाकर ले जाने के बाद अपने कमरे में तकिया से दबाकर मौत के घाट उतारने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद कटरा कोतवाली पुलिस ने सोमवार को उसके शव को ठिकाने लगाने में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है।
कटरा कोतवाली पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को विजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी भरकना थाना घोरावल जनपद सोनभद्र ने सूचना दिया कि उनकी लड़की कल्पना सिंह उम्र 21 वर्ष को अभियुक्त रविशंकर दूबे निवासी हरदी मिश्र थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा नगर के आवास विकास कालोनी मकान नं0- 52 थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर से भगाकर ले गया था। जिसके आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर अपराााध संख्या 279/19 धारा 363, 366 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान अभियुक्त रविशंकर दूबे से लड़की के बारे में सख्ती से पूँछताछ पर बताया कि वह लड़की कल्पना को 23 सितंबर की रात्रि में ही अपने कमरे में ही तकिया से मुँह दबाकर हत्या कर दिया था और लाश को छिपाने के लिए अपने सहयोगियों धनन्जय कुमार व अम्बुज पाण्डेय के सहयोग से मृतका के शव को मोटरसाइकिल से लेजाकर शास्त्री ब्रिज के बीच में गंगा नदी में फेंक दिये थे।
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 363, 366, 302, 201 के अन्तर्गत चालान किया गया। इस मामले में मुख्य आरोपी रविशंकर दूबे जिला कारागार मीरजापुर में निरुद्ध है। सोमवार को अन्य अभियुक्त धनन्जय कुमार पुत्र स्व0 घनश्याम प्रसाद निवासी पत्थरपुरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर हाल पता मकान नं0- 52 आवास विकास कालोनी थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर, अम्बुज पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय निवासी बभनी हेठार थाना मांडा जनपद प्रयागराज हाल पता मकान नं0- 52 आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा, उपनिरीक्षक वीरबहादुर चौधरी, हेड कांस्टेबल नर्वेश कुमार मिश्रा थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर शामिल रहे।