विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रामबाग (बहरामगंज) स्थित हनुमान प्रसाद सत्यनारायण पोद्दार विद्यालय के राधाकृष्ण वनवासी छात्रावास में पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न प्रांतों से शिक्षा प्राप्त करने आये शिक्षाथीॅयो द्वारा रविवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव “देशज दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत का बोध करा रहा है। हम सभी को अपनी सामाजिक व क्षेत्रीय सभ्यताओं, सांस्कृतिक व सामाजिक परम्परायें को नही भूलनी चाहिए। ऐसे ही कार्यक्रमों से माध्यम से प्राचीन परम्पराओं को हम जीवंत बनाये रख सकते हैं। सरकार पूरे देश में वनवासियों के उत्थान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने एन0आर0सी व सीएए पर विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बांग्ला देश, पाकिस्तान अफगानिस्तान में हिंदू, सिक्ख, जैन को प्रताड़ित किया जा रहा हैं। सरकार ने इनके सुरक्षा के लिए कानून बनाकर नागरिकता देने का काम कर रही है जबकि विरोधियों द्वारा भ्रामक प्रचार कर नागरिकता छिनने की बात कहकर देश को तोडने का कार्य किया जा रहा है इससे लोगों को बचना होगा।
देश विश्व में फिर वही प्रतिष्ठा प्राप्त करने की ओर बढ रहा है।देश के आठ करोड वन वासियों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, गोशाला आदि विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से इन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरभि शोध संस्थान भी ऐसे प्रकल्प के माध्यम से वन वासियों के उत्थान का जो वीणा उठाया है वह सराहनीय है।इस संस्थान में सिक्किम, नेपाल, नागालैंड, मणिपुर, आसाम, मिजोरम, त्रिपुरा,अरूणाचल प्रदेश , झारखंड, बिहार, एवं उत्तर प्रदेश के बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत प्रस्तुति की गयी वह प्रधानमंत्री के अखंड भारत की परिकल्पना एक भारत श्रेष्ठ भारत बनने का सपना को साकार करते नजर आ रहा है।
देशज दिवस मे सुनील हांग सुब्बा, निर्मला भण्डारी, आदिवम केविदाने, , राहुल हेम्ब्रम संगीता तिर्की, जोखन सांगा, सेम्पली, धनंजय कुमार, श्रवण कुमार, सूरज हेम्ब्रम, ब्याकी आदि ने झांकी के माध्यम से अपने अपने प्रांतों के रहन सहन वेष भूषा व संस्कृति को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सदस्य रामसकल व संचालन संस्था के अध्यक्ष चन्द्रकांती पाल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अरुणाचल प्रदेश के छात्र रोनियम सच्चयूम ने किया। देशज दिवस कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बचाऊ लाल सेठ, , विजय बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश वर्मा, दिनेश प्रकाश सिंह, अखिलेश मिश्रा, विजय वर्मा आदि प्रमुख मौजूद रहे।
समाज के हर सक्षम व्यक्ति को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए
देशज दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने संबोधन के दौरान मंच से सुरभि शोध संस्थान द्वारा वनवासियों के उत्थान के लिए किये जा रहे निःस्वार्थ सेवा से प्रेरित होकर उन्होनें कहाकि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अपने बारह माह के वेतन में से एक माह का वेतन संस्थान को देने की घोषणा की।इस दौरान बालविकास परियोजना के द्वारा मौख्य सेविका सरोज सिंह के नेतृत्व में नगर की आँगनबाड़ी कार्यकत्रीयो ने स्टार लगाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी ।
डिप्टी सीएम के साथ मंच पर यह रहे मौजूद
उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल,जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, सांसद अनुप्रिया पटेल, राज्य सभा सदस्य रामसकल, क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह, सदर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक सुष्मिता मौर्य, सोनभद्र विधायक अनिल मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, भाजपा मंडल नगर अध्यक्ष चुनार चन्दहास गुप्ता प्रमुख रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।