क्राइम कंट्रोल

माँ विन्ध्यवासिनी धाम मे विधायक की पत्नी का मंगलसूत्र चोरी करने वाली 3 अभियुक्ताएं गिरफ्तार

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।    
                     नववर्ष पर थाना विन्ध्यांचल अन्तर्गत माँ विन्ध्यंवासिनी मंदिर परिसर में दर्शन करने आयी दर्शनार्थी राजकुमारी पत्नी विधायक देवसर सुभाष वर्मा निवासी उग्गा थाना बरगवा जनपद सिगरौली मध्य प्रदेश का मंगल सूत्र मंदिर के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था।
इस संबंध थाना विन्ध्यांचल पर दर्शनार्थी राजकुमारी की तहरीर पर अपराााध संख्या-01/2020 पंजीकृत कर चोरी की घटना मे शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी  हेतु त्वरित प्रयास किया जा रहा था।
इस क्रम मे उपनिरीक्षक रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी विन्ध्य धाम मयहमराह को जरिये मुखबिर से सूचना मिली की उक्त घटना मे शामिल महिलाये रेलवे स्टेशन विन्ध्यांचल के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आज गुरुवार को सुबह समय 11.55 बजे रेलेवे स्टेशन विन्ध्यांचल के सर्कुलेटिग एरिया के पास 3 अभियुक्ता सपना हरिजन पत्नी राजू हरिजन, सीमा हरिजन पत्नी मनोज हरिजन और कलावती पत्नी भीमई निवासीगण छतवारी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर प्रत्येक अभियुक्ता के पास से मंगलसूत्र ब्रिकी के 1000-1000 रुपये कुल 3000 हजार रुपये बरामद करते हुए जेल भेजा।
अभियुक्तागण ने पुछताछ में सपना ने बताया की मेरे द्वारा दर्शनार्थी का मंगल सूत्र चोरी किया गया था और सीमा व कलावती ने चोरी मे मेरा सहयोग किया था हमलोगो मिलकर ये काम करते है, मंगलसूत्र को 4500 रुपये मे हमलोगो ने  अज्ञात राहगीर को बेच दिया जिसे हम नही जानते और प्राप्त रुपया बराबर- बराबर रुपये बाट लिये थे, जिसमे से 500-500 रुपये प्रत्येक से खर्च हो गये है।
    उल्लेखनीय है कि  सिंगरौली विधायक की पत्नी का मां विंध्यवासिनी मंदिर में चेन चोरी हो गई थी
महिला पाकिट मारो को पकड़कर पुलिस कर रही थी पूछताछ। विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी मंदिर  प्रांगण में दर्शन पूजन करने के लिए आए  विधायक सुभाष बर्मा विधानसभा देवसर जिला सिगरौली मध्यम प्रदेश  दर्शन पूजन करने के लिए आए थे।  बुधवार की दोपहर 2:00 बजे  मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में झांकी के पास उनकी पत्नी का सोने का चेन छीनकर भागती महिला पाकिटमार को पकड पुलिसकर्मी एवं तीर्थ पुरोहितों ने उक्त महिला को  पकड़ कर पुलिस को सौंपा।‌ गायब हार पुलिस कर्मी द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त महिला द्वारा अपने मुंह नहीं खोला  लेकिन पुलिस द्वारा जांच पड़ताल में जुटी लेकिन विधायक बिना किसी तहरीर दिए अपने प्रदेश की ओर लौट गए थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी विन्ध्य धाम थाना विन्ध्यांचल, का0 संजय यादव थाना विन्ध्यांचल, म0 का0 वन्दना यादव थाना विन्ध्यांचल, रि0 म0का0 सृष्टी सिंह थाना विन्ध्यांचल, रि0म0का0 शिवानी सेगर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर शामिल रही।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!