विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जमालपुर थाना क्षेत्र के ओडी ग्राम पंचायत निवासी रिटायर्ड शिक्षक केशव प्रसाद सिंह ने 30-31 दिसम्बर को वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित 29 वी उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2019 मे 65+ आयु वर्ग मे हिस्सा लेकर भाला फेंक और तीन किलोमीटर पद चाल मे दूसरा स्थान हासिल किया।
रिटायर्ड शिक्षक को संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मे प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने के दौरान मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी के एन उपाध्याय ने दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिये वर्ष 2019-20 के लिये नेक्स्ट जेन अवार्ड और शिक्षा शिरोमणि उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे भाला फेंक और तीन किलोमीटर पद चाल मे दूसरा स्थान प्राप्त करने पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट और पदक देकर सम्मानित किया गया।
रिटायर्ड शिक्षक के अवार्ड प्राप्त करने और पदक जीतने की जानकारी होने पर क्षेत्र वासियो मे खुशी की लहर दौड़ गयी।क्षेत्रीय लोगों और ग्रामीणों पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह बंटू, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, पिंटू सिंह, प्रमोद सिंह, महेंद्र पटेल, लव कुमार सिंह, नीरज सिंह, पारस पाण्डेय राहुल सिंह ईत्यादि ने रिटायर शिक्षक की उपलब्धि पर बधाई दिया है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।