० चार सौ असहाय गरीबों में वितरित किया गया कंबल का संबल
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
हलिया ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल व एसडीएम लालगंज शिव प्रसाद ने चार सौ गरीब असहाय, विधवा, दिब्यांग लोगो को कंबल का वितरण किया। कंबल मिलते ही गरीब असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे। कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छानबे विधायक राहुल प्रकाश ने कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब असहाय, विधवा, दिब्यांग आदि लोगों को कडाके की ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण कराया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कंबल का वितरण कराया जाना है। ऐसे में गरीब असहाय लोगो को ठंड से बचाव के लिए समाजसेवी संगठन के लोगों को भी आगे आना चाहिए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कंबल वितरण कराने के लिए एसडीएम ने लेखपाल की डियूटी लगाई है।
लेखपाल गरीबों असहायों को चिंहित कर कंबल का वितरण करायेगें। गरीबों में कंबल वितरण का कार्य पुण्य का कार्य है। ऐसे में तहसील प्रशासन के साथ सभी संगठनों को कंबल वितरण करना चाहिएं। छानवे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहां कि धुरिहा पंप कैनाल का कार्य प्रारंभ हो गया है। देवघटा पांडेय गांव में अभी तक सिंचाई नहीं हो पा रही है। जल्द ही नहर को आगे बढ़ाकर गांव में सिंचाई कराई जाएगी। हथेड़ा स्थित मिनी स्टेडियम अदवा बैराज के पास अस्थाई पशु आश्रय स्थल अभयारण्य तथा देवरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थलों पर जल्द ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
इस दौरान एसडीएम शिव प्रसाद, तहसीलदार सुनील कुमार, शशि कांत पटेल, सुक्खी चन्द सिंह, मनीस्टर अग्रहरि, दिनेश प्रताप सिंह, तुलसी दास पाल, विजय कुमार, जनार्दन कोल, हिंछलाल कोल, प्रशांत दूबे आदि मौजूद रहे।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।