अभिव्यक्ति

पत्रकारिता को मिशन के रूप में भारतवर्ष में स्थापित करने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना: प्रमोद देव

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पत्र, पत्रकार और पत्रकारिता को नए मुकाम तक पहुंचाने और पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में पूरे भारतवर्ष में स्थापित करने के उद्देश्य से आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 2019 में करने के बाद पदाधिकारियों ने देश और प्रदेश में भ्रमण करना शुरू कर दिया है।
      विक्रम में रविवार को नगर के कच्ची सड़क स्थित ऑडियो रिजल्ट एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर रविवार को पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद देव पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडे का मिर्जापुर के पत्रकारों द्वारा जबरदस्त खैर मकदम किया गया इस दौरान पत्रकार एकता जिंदाबाद के जमकर नारे लगे तत्पश्चात एक बैठक का आयोजन किया गया।
     बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद देव पांडे ने कहा कि खींचो न तीर कमानो से न तलवार निकालो, जब तोप मुकम्मल हो अखबार निकालो, शायद बीते जमाने की बात हो गई है। एक बार फिर देश और समाज में अखबार रूपी तोप को आगे ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई गुरेज नहीं कि पत्रकारिता का स्तर विगत पंद्रह वर्ष में गीरा है, जिसे ठीक करने की आवश्यकता है। मिशन रूपी पत्रकारिता को अमलीजामा पहनाने के लिए आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में मंडल स्तर पर शीघ्र ही कार्यशाला का आयोजन कर पत्रकारों को प्रशिक्षित करने का काम करेगा। इसी के साथ ही उन्होंने कहा किप्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही साथ आज के सात समुंदर पार की सूचना देने वाले सोशल मैसेज को भी सोशल मीडिया का नाम देने लग जाए या पत्रकारिता के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है इसलिए आवश्यक है कि और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के महत्व को और अधिक बढाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न मंडल के सभी जिलाध्यक्षों के सर्व सम्मत से मंडल प्रभारी का चयन किया जाएगा। बैठक के दौरान राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने जिलाध्यक्ष के लिए संदीप श्रीवास्तव का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर सभी ने सर्वसम्मति दी।
जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने कहाकि शीघ्र ही मिर्जापुर जनपद की डायरेक्टरी का अद्वीतीय प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही सदस्यता अभियान के रूप में जनवरी माह को चयनित किया।
            बैठक में प्रमुख रुप से वाराणसी से लालता गौतम,  राजकुमार पटेल, भदोही से संतोष तिवारी प्रसाद यादव,  अशोक कुमार,  ऋषि कुमार बिंद,  इंजीनियर राजेंद्र बहादुर सिंह,  अमरजीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव एवं संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि ने किया। आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने किया।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!