मड़िहान।
धनावल गांव निवासी युवक की अबूझहाल में रविवार की रात मौत हो गयी।पत्नी की तहरीर पर मड़िहान पुलिस ने पूर्वप्रधान तथा उसके भाई पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गयी।
मृतक की पत्नी उर्मिला देवी द्वारा पुलिस को गयी तहरीर में आरोप है कि गांव निवासी राकेस सिंह रविवार की शाम सात बजे घर से बुलाकर मेरे पति राम चन्द्रिका यादव को ले गए।सोमवार की भोर शुसील सिंह आए और रामचन्द्रिका को बीमार होने की बात बताकर इलाज के लिए बड़े भाई राजाराम को मड़िहान गांव स्थित ससुराल ले गए।वहां रामचन्द्रिका मृत अवस्था मे पड़ा था।मड़िहान में बताया गया कि ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गयी।उसके बाद दोनो भाई शव को बाहन में लादकर मेरे घर छोड़कर फरार हो गए।मौत की सूचना मिलते ही एसडीएम विमलकुमार दूबे, सीओ आपरेशन बीपी सिंह,इंस्पेक्टर राजीवकुमार सिंह भारी पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए।
घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर जिलाधिकारी व पुलिसअधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद शव को कब्जे में लिया गया।
पत्नी उर्मिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रभारी इंस्पेक्टर राजीवकुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।