अन्याय के खिलाफ

सपा जिलाध्यक्ष ने किसान नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
    26 अगस्त 2019 से लगातार किसान अपनी मांग को लेकर एन एच7 पर धरना देते आ रहे हैं कड़कड़ाती ठंड सीतलहरी होने के बावजूद भी किसान अपने को जोखिम रखते हुए धरना प्रदर्शन से विचलित नहीं हुए हैं। 7 जनवरी को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष आशीष यादव समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे जिसमें सभी किसान जोर-शोर से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश सरकार किसान विरोधी है किसानों को दफन करना चाहती है किंतु ऐसा नहीं होगा सरकार यह भी सोच रही है कि स्पष्ट बहुमत में है तो जो चाहे सो जबरजस्ती कर ले यह बीजेपी की गंदी सोच है क्षेत्र के प्रतिनिधि सांसद अनुप्रिया पटेल को खुद सरकार से मांग करनी चाहिए,  किंतु उन्हें अपना फायदा समझ में आ रहा है अध्यक्ष जी ने यह भी कहा कि किसान नेता राम राज पटेल को उनके घर से सुबह में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मिर्जापुर लाया गया।
दो
तत्पश्चात मुझे ज्ञात हुआ मौके पर मैं पहुंचा राम राज पटेल अकेले पुलिस के बीच थे, तो मैं मीडिया को संज्ञान में डाला। प्रशासन बिल्कुल फर्जी मुकदमा देकर किसान नेता को  गिरफ्तार किया है, गिरफ्तारी घर से किए हैं, दिखा रहे हैं जमुई तिराहा से 11:40 पर किया गया।  वाह रे केंद्र व प्रदेश की सरकार के इशारे पर चलने वाली पुलिस प्रशासन यह झूठ किसके लिए कर रहे हो , अध्यक्ष ने ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ हर तरह से तन मन धन से लड़ने के लिए तैयार है धरना में उपस्थित सुनील कुमार पटेल, सुधांशु पटेल ,राजन यादव, गनपत मौर्य,सुरेश यादव ,निजाम भाई ,नरेंद्र यादव, विजय देव यादव, अरुण कुमार सिंह, राजू चौबे ,शिवपूजन यादव, जवाहर यादव ,गणपत मौर्य ,रमेश सिंह स्वामी, डॉक्टर धर्मराज सिंह मुख्य लोगों के साथ काफी संख्या में किसान इकट्ठा थे ,सभा का संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!