० विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल की मांग पर उच्च स्तरीय तकनीकी टीम ने की जांच
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
विधान परिषद सदस्य व अपना दल एस के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल की मांग पर उच्च स्तरीय तकनीकी टीम ने गुरूवार को राष्ट्रीय मार्ग संख्या 76 ई/35 मीरजापुर टीकरी मार्ग का निरीक्षण किया। टीम ने निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं को देखा तथा कार्यदायी संस्था व विभागीय अभियन्ताओं को चेतावनी दी कि इसके गम्भीर नतीजे भुगतने होंगे।
जाॅच के समय मौजूद आशीष पटेल जी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि टीम लीडर लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियन्ता अशोक कुमार सिंह ने सीसी सड़क में डभक पर चिन्ता जताई है और कहा कि इसका भी एक मानक होता है। थर्ड पाटी तकनीकी टीम से मशीन द्वारा जांच कराई जायेगी, यदि डभक मानक से ज्यादा हुई तो सीसी सड़क को तोड़कर फिर से ढलाई करनी होगी। सड़क के दोनो किनारों पर निर्मित नालों की ढलाई को अभी से क्षतिग्रस्त होने को चिन्ताजनक बताया।
पटेल ने बताया कि चार सदस्यीय जांच टीम ने हर पहलू का निरीक्षण किया। नटवा चुंगी से लेकर बरईबरी तक नाला, ढलाई, गिट्टी, तारकोल आदि की गहनता से जांच की। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे अशोक कुमार ने कहा की जो भी अनियमिततायें मिली हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जायेगी तथा कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग मीरजापुर के अधिशासी अभियन्ता एके सिंह ने कहा कि जो भी कमिया पायी गयी है उन्हे शीघ्र दुरूस्त करा दिया जायेगा। जांच के दौरान युवा अपना दल एस के जिलाध्यक्ष उदय पटेल सहित पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित थें।
ज्ञात हो कि प्रयागराज से मीरजापुर को जोड़ने वाली इस अति महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण में अनिमितता पाये जाने पर विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने शासन में जांच की अनुशंसा की थी।