जन सरोकार

लोक जागरण मंच के तत्वावधान में सीएए के समर्थन में जन जागरूकता रैली/पदयात्रा आज : सोहनलाल श्रीमाली

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

नागरिकता संशोधन बिल किसी के विरोध में नहीं है, यह भारत के पड़ोसी देशों में प्रताड़ित, दबायें और कुचले गये लोगों के हित के लिए है। इसे समझने की जरुरत है। हम सीएए का समर्थन करते हैं।  उक्त बातें लोक जागरण मंच के जिला समन्वयक सोहन लाल श्रीमाली नगर के गणेश गंज स्थित होटल अर्शिका में लोक जागरण मंच मिर्जापुर के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा।
      उन्होंने कहाकि वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ भारत सदैव लोगों की मदद करता चला आ रहा है। पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान आदि देशों में अल्पसंख्यक होने के नाते साजिश का शिकार बने लोगों की मदद भारत कर रहा है।  इसमें किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए। भारत में रहने वाले किसी पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।  उन्होने अफवाहों पर ध्यान न देकर नागरिकता संशोधन बिल को पढ़ने और समझने की जरूरत बताया। बताया कि सीएए के समर्थन में नगर के जीआईसी स्थित बीएलजे मैदान से नगर के व्यापारियों समाजसेवियों एवं तमाम संगठनों के लोगों द्वारा संयुक्त रूप से एक जागरूकता रैली/पदयात्रा सुबह 11:00 बजे पूरे नगर में निकाली जाएगी।
श्रीमाली ने कहाकि देश के प्रधानमंत्री की भावना सबका साथ, सबका विकास है। संपूर्ण विश्व में देश एक मजबूत सुरक्षित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वोट बैंक की राजनीति के कारण लंबे समय से समस्याओं का समाधान करने की बजाय उसे लटकाने का काम किया गया। समस्याओं की अनदेखी करने से समाज का भला नहीं होने वाला है । प्रधानमंत्री ने दूरदर्शी नेतृत्व का परिचय देते हुए वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति को दरकिनार करके विकास में बाधक जटिलताओं को निकाल कर देश को प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ाया। नागरिकता संशोधन कानून 2019 इतिहासिक गलतियों को सुधारने वाला है। पडोसी देशों में अल्पसंख्यक जो लोग धार्मिक शिकार हुए, जिनके साथ धर्म के आधार पर उत्पीड़न किया गया। जो अपना घर, दुकान सबकुछ लुटाकर शरणार्थी और निराश्रित बन गये। यह बिल बेसहारा हुए लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगा। यह बिल भारत में पीडितों को राहत देने वाला होगा। वह भी स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर सकेंगे। मदद करना भारत की प्राचीन परंपरा है। यह बिल किसी के विरोध में नहीं है, इससे किसी को किसी प्रकार की क्षति नहीं होगी लेकिन दुर्भाग्य है कि मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले कांग्रेस, कम्युनिस्ट और सोशलिस्ट लोगों को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। जनता किसी के बहकावे में ना आएं और विधेयक को पढ़कर अपने विवेक का प्रयोग करें और देश की प्रगति में सहायक बने।
श्रीमाली ने नगरवासियों, नगर के सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों एवं आम जनमानस से अपील किया है कि लोक जागरण मंच के तत्वावधान में 11 जनवरी को निकलने वाले जागरूकता जुलूस के समर्थन में जुलूस में भाग लेकर नगर वासियों को जागरूक करने का काम करें।
पत्रकार वार्ता के दौरान लोक जागरण मंच के संरक्षक प्रकाश चंद्र सर्राफ, जगदीश, लोक जागरण मंच के साथ समन्वयक डॉ कुलदीप, जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता मनोज श्रीवास्तव, चेयरमैन मनोज जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, रविशंकर साहू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
सीएए के समर्थन में उतरी लोक जागरण मंच
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में लोक जागरण मंच के तत्वाधान में 11 जनवरी शनिवार को 11:00 बजे बीएलजे ग्राउंड से तिरंगा पदयात्रा निकालने की तैयारी में लोक जागरण मंच के पदाधिकारी जुट गए हैं। जिसमें लोक जागरण मंच के पदाधिकारियों ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस पदयात्रा में शामिल हो। इस पदयात्रा में एक 100 मीटर लंबा 8 फीट चौड़े तिरंगे और यात्रा में 125 से अधिक संगठन सहभाग करेगे। इस पर यात्रा को सफल बनाने के लिए लोक जागरण मंच के पदाधिकारी अभी से तैयारियों में जुटे हैंl इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान लोक जागरण मंच के पदाधिकारियों ने दी, जिसमें भाजपा के भी कई दिग्गज नेता मौके पर मौजूद रहे। इस संबंध में पत्रकार वार्ता करके यात्रा के समन्वयक सोहनलाल श्रीमाली एवं समन्वयक सहित प्रकाश चंद्र सर्राफ, प्रचारक जगदीश जी आदि ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।  भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, रविशंकर साहू , रामकुमार विश्वकर्मा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा और कई भाजपा नेता मौके पर मौजूद रहे l
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!