सुरक्षा सप्ताह के तहत संभागीय परिवहन कार्यालय मिर्जापुर के तत्वावधान में महिला स्कूटी सवार चालकों की रैली 11 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से नगर के भरूहना स्थित जीडी बिनानी पीजी कॉलेज कैम्पस से निकल कर नटवा तिराहे तक पहुंचेगी। रैली का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न स्कूल कालेज के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ला ने बताया कि 14 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की संयुक्त बैठक करके सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष रूप से पर चर्चा की जाएगी। इस बीच सीट बेल्ट, हेलमेट एवं अन्य वाहनों की चेकिंग चलती रहेगी। श्री शुक्ल ने बताया कि 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया जाएगा और पदयात्रा निकाली जाएगी।