धर्म संस्कृति

प्रस्तावित गंगा यात्रा दल 29 जनवरी को पहुंचेगा मिर्जापुर, तैयारियों के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई समीक्षा

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने शनिवार को संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिनांक 27 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक प्रस्तावित गंगा यात्रा के आयोजन के तैयारियों के संबंध में बैठक की l इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि गंगा यात्रा का शुभारंभ/ उद्घाटन प्रदेश के  मुख्यमंत्री व राज्यपाल द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा दिनांक 29 जनवरी 2020 को वाराणसी से गंगा नदी के जल मार्ग द्वारा चल कर जनपद मिर्जापुर में प्रवेश करेगी जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रदेश के कई माननीय जनप्रतिनिधि गण के उपस्थित रहने की संभावना है l
जिलाधिकारी ने कहां की जनपद की आठ विकास खंडों की 134 ग्राम पंचायतों के 283 राजस्व ग्रामों एवं नगर पालिका व नगर पंचायत में गंगा के स्वच्छता एवं अविरलता हेतु गंगा यात्रा अभियान के दौरान स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत बृहद सफाई ,ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक एवं पॉलीथिन थर्माकोल मुक्ति अभियान, घाटों ,धार्मिक स्थलों ,पर्यटक स्थलों एवं ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक जगहों एवं मजरोंमें संबंधित दीवार लेखन ,ग्राम पंचायतों में स्थित शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों में स्वच्छता व नमामि गंगे से संबंधित रैली ,संगोष्ठी तथा जागरूकता अभियान कराया जाएगा ,उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई विद्युत व्यवस्था एवं मरम्मत ग्राम पंचायतों में स्थित तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सफाई रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि से संबंधित कार्य गांव में भ्रमण कर सुनिश्चित करा ले l जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के किनारे सभी 134 ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा 134 में से 29 ग्राम सभाओं का चयन किया गया है जिसमें यदि किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा रात्रि विश्राम करना हो तो किसी भी गांव में व्यवस्था कराई जा सकती है के लिए व्यवस्था व गांव की साफ सफाई सुनिश्चित करा ले l जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने अपने गांव का भ्रमण कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं इसी प्रकार नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के द्वारा गंगा के किनारे सफाई घाटों की सफाई घाटों की मरम्मत आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराएं l जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा यात्रा के दौरान चुनाव तहसील के परेड ग्राउंड में तथा जनपद मिर्जापुर के जीआईसी के मैदान में जनसभा आयोजित कर गंगा यात्रा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा l जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी अपने स्तर से मंच, स्टेज, साउंड सिस्टम बैरिकेडिंग आदि व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे l जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा यात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों का स्वागत जनपद के जाने वाले मार्ग पर किया जाएगा जिसकी तैयारी समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा किया जाएगा l पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गांव की सूची एसपी सिटी को उपलब्ध करा दी गई है जिस के क्रम में गंगा यात्रा जाने वाले मार्गों पर वा गांव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी l उन्होंने कहाकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेडिकल कैंप व एंबुलेंस की व्यवस्था सूचित करेंगे l अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी को जो भी व्यवस्था दी गई है वह पूरे लगन निष्ठा व ईमानदारी के साथ समय से सुनिश्चित कराएं इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l इस अवसर पर एसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पांडे , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo ओपी तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार के अलावा सभी संबंधित अधिकारी व चयनित ग्राम सभाओं के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे l
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!