० रवि कांत द्विवेदी ने बदल दिया विद्यालय का स्वरूप, कई बार हो चुके हैं सम्मानित
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
प्राथमिक विद्यालय भगेसर विकास खंड पहाड़ी में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत रविकांत द्विवेदी की लगन व मेहनत ने जिले का नाम रोशन किया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रदेश के उत्कृष्ट परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय भगेसर का भी नाम शामिल किया गया है। इस सूची में शामिल विद्यालयों में जिले में महज एक मात्र प्राथमिक विद्यालय भगेसर शामिल है। दूसरा विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बधवा विकास खंड मझवा शामिल है। प्राथमिक विद्यालय भगेसर के उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल होने से विकास खंड के सभी शिक्षकों में खुशी का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में २ फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास द्विवेदी को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि रविकांत द्विवेदी अपने विशेष शिक्षण शैली के लिए जाने जाते हैं। वह बच्चों को आकर्षक तरीके से शिक्षण कार्य देने के साथ ही विद्यालय के भौतिक परिवेश को अत्यंत आकर्षक बनाए हुए हैं। जिसकी वजह से पहले की अपेक्षा पंचानवे से वर्तमान में विद्यालय का नामांकन 183 हो गया है, तो वहीं विद्यालय में नई स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, सभी कक्षाओं में वाइट बोर्ड, हरी-भरी बागवानी, खेलकूद की सामग्री सहित शैक्षिक माहौल में काफी सुधार हुआ है। इस बाबत बात किए जाने पर रविकांत द्विवेदी ने बताया कि पिछले वर्ष जून के महीने में प्रदेश स्तर पर आवेदन मांगे गए थे। प्रदेश स्तर पर समीक्षा के उपरांत विद्यालयों का चयन किया गया, जिसमें मेरा विद्यालय शामिल हुआ है। रविकांत द्विवेदी की सफलता पर विवाद के साथ-साथ जिले के तमाम प्रधानाध्यापकों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बधाई दी है।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com