पडताल

मध्य प्रदेश में मिले अज्ञात शव को लापता शिक्षक के परिजनों ने पुत्र का शव होने से किया इनकार

० मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर लापता शिक्षक के शव की आशंका पर परिजनों के साथ पहुंची पुलिस, शव की नही हो सकी शिनाख्त
०  शव का पीएम मध्य प्रदेश के हनुमना थाने से कराया गया।
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में राजकीय हाई स्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापक अरूण कुमार के बीते शुक्रवार सुबह को अचानक कमरे से गायब होने पर बगल के कमरे में रह रहे विद्यालय के कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार कनौजिया द्वारा शिक्षक की गुमशुदगी हलिया थाने में दर्ज कराई गई थी। लापता अध्यापक की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। रविवार को मध्यप्रदेश की पुलिस द्वारा रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के जड़कुड़ के पास मिले एक अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हेतु हलिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ लालगंज सुशील कुमार, प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल, क्राइम ब्रांच व फोरेंसिक जांच टीम लापता अध्यापक के भाई चेतन कुमार व परिजनों को लेकर मध्य प्रदेश के हनुमना थाना क्षेत्र के धनुही नाला पिपराही में शव की शिनाख्त के लिए गये। लापता अध्यापक के भाई चेतन कुमार ने अज्ञात शव को भाई के शव होने से इंकार कर दिया।शव की शिनाख्त नही होने पर वापस लौटी पुलिस ने पिपरा गांव में अध्यापक के कमरे पर जाकर पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान सीओ लालगंज सुशील कुमार यादव ने बताया की लापता अध्यापक की खोज बीन जारी है। मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाया गया है, जल्द ही पता चल जाएगा। टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल, लालगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी , रामज्ञान सिह,राजेश पाठक ,क्राइम ब्रांच प्रभारी राम स्वरूप वर्मा,जय दीप सिंह, बृजेश सिंह, विरेन्द्र सरोज,राजेश यादव,संदीप राय,राम सिंह राणा,भूपेन्द्र सिंह एंव फोरेंसिक टीम से विनोद यादव, मौजूद रहे।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!