निर्माण कार्यो में लायें प्रगति अगले माह 75 प्रतिशत पूर्ण करायें कार्य
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने सभी कार्यदायी संस्थओं को निर्देशित करते हुये कहा है कि निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुये अगले माह तके कम स कम 75 प्रतिशत की प्रगति लें आयें उन्होंने संयुक्त विकाय आयुक्त से कहा कि जिस निर्माण एजेंसी के कार्य 75 प्रतिशत कम होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही हेतु संस्तुति करें। उन्होंने निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण कराने के साथ ही गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जायें। उन्होंने तीनों जिले के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि गुणवत्ता की जॉंच स्वयं भी निरीक्षण कर देखें। आयुक्त श्रीमती शुक्ला आज अपने कार्यालय के सभागार में उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के प्रगति की मासिक समीक्षा कर रही थी।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि योजनाओं को समय पूर्ण करायें तथा उसकी गुणवत्ता पर ध्यानदें।उन्होंने कहा कि अधूरे कार्यो को भी समय से पूरा किया जाये जिन मदों में धनराशि की कमी हो उसमें जिलाधिकारी व आयुक्त स्तर से पत्राचार कर बजट की मांग कर ली जायें। यह भी कहा कि अधिकारी फील्ड में जायें और योजनाओं की सत्यापन कर रिपेट्र भी दें। जनपद में में यूपीपीसीएल के द्वारा कार्य की प्रगति रिपोर्ट गलत देने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि अगले माह किसी विभाग द्वारा गलत रिपोट्रिंग की जाती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही के लिये संस्तुति की जायेगी। आयुक्त ने 14 वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त्त से कराये जाने वाले कार्यो की समीक्षा के दौरान उप निदेशक पंचायत को निर्देशित किया कि तीनों जिलें में कार्य की प्रगति काफी कम हैं वे स्वयं प्रतिदिन कार्यो की मानीटरिंग करें तथा प्रत्येक सोमवार को स्वयं उपस्थित होकर प्रगति से अवगत करायेंज ब तक कार्य लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण नहीं हो जाते। उन्होंने तीनों जनपदों में कराये जा रहे कार्यो का विवरण ग्रामवार प्रस्तुत करें। ग्रामीण प्येजल योजना में तहत अगले माह प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। जलनिगम के एक पेयजल योजना बन कर तैयार है जिस पर विद्यतीकरण 15 दिन के अन्दर कराये जाने का निर्देश दिया गया। आयुकत द्वारा अमृत योजना के अन्तर्ग कराये जा रहे कार्यो में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि छात्रों में शत प्रतिशत स्वेटर का वितरण करा दिया गया है। बैठक में पेंशन योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, ओडीओपी, इन्सेव्टर मीट, महिला सुरक्षा, हैल्प लाइन, सामूहिम विवाह योजना, प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटरीकरण, ग्रामों का उर्जीकरण, आंगनवाडी केन्द्रों व स्वास्थ्या केदके भवनों का निर्माण, एनआरएलएम, ग्रामीण पेयजल योजना, राष्ट््रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सडक एवं पुल योजना, हैण्डपम्पों का रीबोर व मरम्मत, ट्ा्रसफार्मरा की प्रतिश्ठापन, सिंचाई विभाग के नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाना, आदि सहित सभी विभागों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जनपद भ्दोही में महिला समूहों के गठन पर बल दिया गया। सभी योजनाओं को समय से पूरा करने का निद्रेश दिया गयां। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों में पडे धनराशि का कार्य कराकर सदुपयोग किया जाये। गौशालाओं में ठंड से बचने के उपाय करें ताकि कोई भी प्शु ठंड व कुपोष्ण के कारा न ककरने पाये। इस अवसर पर यूनीसेफ के कार्यो की भी समीक्षा गयी।
तुदपरान्त आयुक्त द्वारा राजस्व, कर एवं करेत्तर, मुख्य देय व विविध देय, वादों का निस्तारण तथा कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी सोनभद्र एस राज लिंगम, जिलाधिकारी भदोही राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सीडीओ सोनभद्र व भदोही, अपर आयुक्त ओम प्रकाश पाण्डेय, वन मुख्य वन संरक्षक के अलावा सभी विभाग के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com